TMKOC : शैलेश लोढ़ा ने तारक मेहता के प्रोडूसर पर कसा तंज ? गिरगिट की फोटो शेयर कर कहीं ये बात.

TMKOC : तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक मेहता का रोल निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसे लेकर माना जा रहा है की यह पोस्ट असित मोदी के लिए है.

TMKOC
शैलेश लोढ़ा ने तारक मेहता के प्रोडूसर पर कसा तंज

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : टीवी शो में सबसे जायदा इंटरटेनमेंट शो है .ये शो हमेशा इंडस्ट्री में छाई हुई रहती है इस शो में तारक मेहता का रोल करने वाले शैलेश लोढ़ा ने जब इस शो को छोड़ा तो इनको लेकर बहुत तरह की बाते उडी, इस शो के प्रोडूसर ने भी बहुत तरह के आरोप लगाए है, अभी तक शैलेश लोढ़ा ने खुद अभी तक शो छोड़ने की बात नहीं की, लेकिन असित मोदी ने शैलेश लोढ़ा को ताना मारते हुए है, शैलेश लोढ़ा ने भी उन्हें मुहतोड़ जवाब दिया है और अपने सोशल मीडिया पर एक गिरगिट का तस्वीर पोस्ट किया है और साथ में शायरी भी शेयर किये है.

असित मोदी का हाल का इंस्टाग्राम पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by Asit Kumarr Modi (@officialasitkumarrmodi)

शैलेश का पोस्ट.
शैलेश लोढ़ा ने असित मोदी को पलट कर जवाब दिया और अपने सोशल अकाउंट पर एक गिरगिट का फोटो अपलोड किया है. वो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

View this post on Instagram

A post shared by Shailesh Lodha (@iamshaileshlodha)

शैलेश ने कसा तंज.
शैलेश लोढ़ा ने अपने पोस्ट के कैप्सन में एक शायरी लिखा है, मैंने गिरगिट से पूछा, क्यों हो उदाश ? वो बोला, रंग बदलने की एक ही कला तो थी मेरे पास लेकिन देखो ना ये दौर कैसा बेईमान हो गया अब रंग बदलने वाले लोग को गिरगिट नहीं कहते कहते है की देखो ये इंसान हो गया. सबका मानना है की शैलेश लोढ़ा ने ये पोस्ट असित मोदी के लिए किया है.

इसे भी पढ़ें..  Anupamaa Spoiler : अनुपमा की जिंदगी में नया बवाल, अनुज को पड़ेगा दिल का दौरा! तो समर-डिंपल की इस हरकत पर लीला करेगी हंगामा

शैलेश लोढ़ा का हाल का इंस्टाग्राम पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by Shailesh Lodha (@iamshaileshlodha)

शो के हुए पुरे 14 साल.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को पुरे 14 साल हो गए. 14 साल पुरे होने पर सब मिल कर सेलिब्रेट भी किया.