गांव पैगंबरपुर थाना शेखपुरा
घायल बिक्रम कुमार पिता सत्यनारायण पासवान
06/05/2022 को टोटो चालक का मोबाइल एक लड़का चोरी कर लिया था। जिसको लेकर आज अपने मां के साथ जब टोटो चालक ने अपना मोबाइल लाने कारू चौधरी के घर गया तो कारू चौधरी का बेटा और उसका साथी लोग मिलकर टोटो चालक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे परिजनों के मदद से शेखपुरा सदर अस्पताल लाया गया। जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है
मारने वाला कारू चौधरी का बेटा जो गिरिहिंडा चौक का रहने वाला है।
