शेखपुरा…रविवार को सी पी आई कार्यालय के प्रांगण में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति की बैठक किसान नेता रामाशंकर सिंह अधिवक्ता के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न दलों के किसान संगठन के नेता भाग लिए। जिसमें भाकपा माले के जिला सचिव विजय कुमार विजय, अखिल भारतीय किसान महासभा के नेता कमलेश कुमार मानव, कमलेश प्रसाद , किसान नेता शिवनंदन यादव, सीपीआई जिला सचिव प्रभात कुमार पांडे, आनंदी सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम किसुन सिंह, किसान नेता अशोक पांडे अशोक पांडे, सीपीएम के किसान नेता राजेंद्र प्रसाद भाग लिए।
किसान आंदोलन में शहीद होने वाले किसानों को अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति शेखपुरा की ओर से खड़े होकर 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।बैठक को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा हम अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति शेखपुरा की ओर से आंदोलनरत शहीद किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश में 3 किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ आजादी के बाद का सबसे बड़ा व ऐतिहासिक किसान आंदोलन जारी है । देश को खाद्य सुरक्षा और बड़े संकट में धकेल देना चाहती है। इसलिए हमारी मांग है कि किसान हित समाज हित वह देश हित में मोदी सरकार इन किसान विरोधी तीनों कानूनों को वापस ले।
