शेखपुरा न्यूज़ I एक बार फिर से बड़ी कामयाबी हासिल किया से शेखपुरा पुलिस। यह कामयाबी पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में हासिल किया है। 24 घण्टों के भीतर पुलिस ने चोरी किया हुआ। 14 चक्का ट्रक बरामद कर लिया है। झारखंड के गुमला से ट्रक बरामद किया गया है।मिली जानकारी के मुताबिक चोरी की सूचना मिलने का तुरन्त बाद पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू की।

जिसके बाद करीब शाम को चोरी गया ट्रक के गुमला में होने की जानकारी मिली। जिससे पुलिस ने बरामद कर लिया। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। बताते चलें कि शेखपुरा शहर के वीआइपी रोड स्थित शिवम आइसक्रीम फैक्ट्री के संचालक जितेंद्र सिंह के ट्रक को अज्ञात चोरों ने सड़क किनारे से उड़ा लिया था।
ट्रक के ड्राइवर चेवाड़ा थाना क्षेत्र के कमलगढ़ गांव निवासी किशन यादव ने ट्रक को अपने गांव के समीप सड़क किनारे खड़ा कर दिया था और रात में घर चला गया था। मध्य रात्रि में चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया। जिसके बाद इसकी सूचनाचेवाड़ा थाना को दी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को ढूंढ निकाला।
source: sheikhpura mail