शेखपुरा मीडिया के तत्वाधान में दो दिवसीय मां माहेश्वरी अंतर जिला ओपन कबड्डी प्रतियोगिता शुरू

शेखपुरा न्यूज़ : जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत मेहूस स्थित हाई स्कूल के मैदान में शेखपुरा मीडिया के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय मां माहेश्वरी अंतर जिला ओपन कबड्डी प्रतियोगिता गुरुवार को रंगारंग कार्यक्रमों के बीच शुरू हुआ। प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन साईं ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन ओनामा के चेयरमैन अंजेश कुमार ,बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला महासचिव नवीन कुमार और सुंदर सिंह महाविद्यालय मेहूस के शिक्षाविद सदस्य कंचन कुमार कुमार ने संयुक्त रूप में किया।समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक और समाजसेवी राजेंद्र सिंह ने की। आगत अतिथियों का स्वागत प्रतियोगिता के आयोजन समिति के सोनू कुमार , सुमन कुमार ,शिवम कुमार तथा सेवानिवृत सैनिक सागर सिंह ने की।

इसे भी पढ़ें..  छिपकली गिरा हुआ खाना खाने से दो दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे बीमार
शेखपुरा मीडिया के तत्वाधान में दो दिवसीय मां माहेश्वरी अंतर जिला ओपन कबड्डी प्रतियोगिता शुरू
मां माहेश्वरी अंतर जिला ओपन कबड्डी प्रतियोगिता

अतिथियों ने दोनो टीम के खिलाड़ियों का परिचय भी लिया।प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच पटना के अनिसाबाद और शेखपुरा जिले के मेहूस टीम के बीच हुआ। उद्घाटन मैच मेजबान मेहूस की टीम एकतरफा मुकाबले में अनिसाबाद की टीम को 44 – 15 अंक से पराजित करने में सफल हुई। जबकि दूसरे मैच में शेखपुरा की टीम ने बिहटा की टीम को 44 -17 अंक के अंतर से हराया। तीसरे मैच में गया की टीम ने गढ़वा की टीम को 35 -11 के अंतर से हराया। वही चौथे मैच में धनबाद की टीम ने कामता की टीम को 35 -22 अंक और पांचवे मैच में बरबीघा की टीम ने जयमंगला की टीम को 35 -22 के अंतर से हराया।इस प्रतियोगिता में बिहार और झारखंड के कुल 17 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को दूधिया रोशनी को बीच खेला जाएगा।मैच रेफरी के रूप में कुमार गौरव , राकेश कुमार , नीरज कुमार और अमन कुमार मौजूद थे।

Source:शेखपुरा की हलचल