शेखपुरा : सदर प्रखंड अंतर्गत गवय गाँव में बिजली के चिंगारी के कारण आग लग जाने से श्रीकांत सिंह और नवीन सिंह का नेवारी का पुँज और लालमोहन सिंह का 40 बोझा सरसो की पकी फसल जल कर राख हो गया. यह घटना गांव से पश्क्षिम दिशा में अवस्थित खलिहान के उपर से गुजरी 440 वोल्ट क्षमता के बिजली तार से निकली चिंगारी से घटी. घटना में किसान को लगभग पचास हजार रूपए की क्षति पहुंची है. बाद में ग्रामीणों से आग पर काबू पाया. अगर ग्रामीण आग को नहीं बुझाते तो आग की लपट गांव में तांडव मचा सकती थी. source : शेखपुरा ताज़ा खबरें
