शेखपुरा न्यूज़। उत्पाद विभाग की एक छापामार टीम ने शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ विशेष छापामारी अभियान चलाया। छापामारी के दौरान एक महिला कारोबारी सहित दो लोग बड़ी मात्रा में देसी शराब के साथ पकड़े गए। इस बाबत उत्पाद विभाग के सहायक अवर निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अरियरी थाना क्षेत्र के करकी तोडल बीघा गांव में संचालित एक देसी शराब के अड्डे पर छापामारी की गई।जहां से एक महिला कारोबारी सरोज देवी को गिरफ्तार किया गया।अड्डे से बड़ी मात्रा में निर्मित देसी शराब भी बरामद किया गया।

गिरफ्तार महिला कारोबारी तोड़ल बीघा गांव निवासी राजकुमार चौहान की पत्नी बताई गई है। उधर उत्पाद विभाग की टीम ने अभियान के तहत शेखपुरा शहर के गोला रोड कटरा चौक से एक कारोबारी छोटू प्रसाद को भी देशी शराब की खेप के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई। गिरफ्तार कारोबारी शेखपुरा गोला रोड निवासी स्व उदय प्रसाद का पुत्र बताया गया है।बरामद शराब को छापामार दस्ते ने जब्त कर ली। जबकि गिरफ्तार दोनो कारोबारियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। उत्पाद पदाधिकारी के बताया कि गिरफ्तार महिला कारोबारी शराब बनाने और बेचने का धंधा काफी दिनों से कर रही थी।
s9urce:शेखपुरा की हलचल