शेखपुरा न्यूज़ : बरबीघा स्थानीय थाना पुलिस ने शराब निर्माण के एक अड्डे पर छापामारी करते दो सहोदर भाइयों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर ली। इस बाबत बरबीघा थाना सह पुलिस निरीक्षक सुनील दत्त ने बताया कि छापामारी का नेतृत्व युवा दारोगा नीतीश कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कि स्थानीय थाना क्षेत्र के दरिया चक गांव में देसी शराब का निर्माण की बड़ी भट्टी चल रही है। सूचना के आलोक में जब छापामारी की गई,उस समय शराब का निर्माण कार्य चल रहा था।

छापामारी के दौरान बिन्नू कुमार और अलवेंद्र प्रसाद नामक दो कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनो गिरफ्तार कारोबारी आपस में सहोदर भाई है। जो कि दरिया चक गांव निवासी स्व नारायण प्रसाद के पुत्र बताए गए है। शराब निर्माण के अड्डे से 7 लीटर निर्मित देसी शराब , अर्ध निर्मित शराब , रसोई गैस चूल्हा , गैस सिलेंडर , शराब बनाने का यंत्र और उपकरण बरामद किया गया। जिसे पुलिस ने जब्त कर ली। जिसे बरबीघा पुलिस के द्वारा शेखपुरा सदर अस्पताल में कोरोना जांच के लिए लाया गया है। कोरोना जांच करा कर दोनों युवक को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।