शेखोपुर सराय…सोमवार के दिन वारसलीगंज – बरबीघा पथ पर सुगिया गांव मोड़ के समीप एक बेकाबू अल्टो कार ने पीछे से एक साईकिल सवार युवक को कुचल दिया। घटना तब घटी जब युवक साईकिल पर सवार होकर बाजार से अपना घर लौट रहा था। तभी पीछे से आ रही कार ने उसे जबर्दस्त धक्का दे बैठा। जिसमे वह बुरी तरह घायल हो गया ।
घायल युवक को इलाज हेतु स्थानीय पी एच सी में भर्ती कराया गया। जहां युवक की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। घायल युवक सुगीया गांव का रहने वाला बताया गया है।
