शेखपुरा स्टेशन रोड में एक अनियंत्रित बस साइकिल सवार दो लोगों को रौद दिया जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया
इस बाबत परिजन ने बताया कि घर में शादी समारोह है उसी का कुछ सामान खरीदारी करने के लिए शेखपुरा बाजार आया था जिसे स्टेशन रोड में बदौनी नामक बस के द्वारा उसे रौंद दिया गया जिसमें शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के मखदुमपुर मुसहरी निवासी परमानंद पासवान का 16 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि संजय राम का 18 वर्षीय पुत्र फुलटून कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस घटना के बाद बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया।बस को पुलिस ने कब्जे में लेकर थाना ले गई है।वही इस घटना को लेकर परिजनों का रो रो का बुरा हाल है।