टीवी की मशहूर अदाकारा और बिग बॉस 6 की विनर रही उर्वशी ढोलकिया ने बिग बॉस 6 में वीकेंड के वार को पैरंट टीचर मीटिंग बताया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बिग बॉस में हिस्सा लेने की उम्र 25 साल कर देनी चाहिए. टीवी सीरियल में कमोलिका के किरदार से फेमस हुई उर्वशी ढोलकिया बिग बॉस की बहुत बड़ी फैन है. वह हर एपिसोड को बड़े ध्यान से देखती हैं और अपनी राय सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.उर्वशी ढोलकिया ने बीते दिन बिग बॉस 6 के वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड को देखने के बाद अपनी निराशा सोशल मीडिया पर शेयर की। बीते दिन सुपरस्टार सलमान खान ने सुंबुल तौकिर खान के पिता तौकिर हसन खान, टीना दत्ता की मां मधु दत्ता और शालीन भनोट के पैरेंट्स को भी मंच पर बुलाया था। इन तीनों के बीच चल रही मिसअंडरस्टैंडिंग की वजह से शो मे काफी मसाला ऐड हो रहा है.

सुंबुल तौकीर खान के पिता हसन खान अपनी बेटी से कन्फेशन रूम में बात की और टीना और शालीन को बुरा भला कह रहे हैं. यह मुद्दा काफी तूल पकड़ रहा है जिसके बाद वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में सलमान ने तीनों पैरंट्स को ही स्टेज पर बुला लिया जिसके बाद टीना दत्ता की मां और सुंबुल तौकीर खान के पिता के बीच काफी बहस बाजी भी हुई. इस एपिसोड को देखने के बाद उर्वशी ढोलकिया ने इसकी निंदा की उन्होंने कहा कि यह एपिसोड एकदम पैरंट्स टीचर मीटिंग लग रहा है. अगर ऐसी दखलअंदाजी होती रही तो मुझे लगता है कि शो में हिस्सा लेने वालों की उम्र 25 साल कर देनी चाहिए.
उर्वशी ढोलकिया खुद भी बिग बॉस की विनर रही हैं। अदाकारा ने बिग बॉस के छठवें सीजन में हिस्सा लिया था। जहां एक्ट्रेस अपनी दमदार पर्सनेलिटी की वजह से फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही थीं। अदाकारा उर्वशी ढोलकिया का ये सीजन भी काफी हिट रहा था। जिसे फैंस ने खूब पसंद किया।