Video : ये कैसा इंसाफ बिहार में 6 साल की दुष्कर्म पीड़िता के आरोपी को सिर्फ उठक बैठक की दी सजा

अक्सर लोगो को उनके गलत कामो का दंड प्रशासन द्वारा या उस जगह के न्याय अधिकारयो द्वारा दिया जाता है, पर बिहार में एक ऐसी भी घटना घटी जहां एक योन उत्पीड़न जैसे खतरनाक कामो के लिए उसे दंड रूप में सिर्फ उठक बैठक की सजा सुनाई गई है, जो की इन्साफ बिलकुल नहीं है, और कई लोग इसकी निंदा भी कर रहे है,

6 year old rape victim
ये कैसा इंसाफ बिहार में 6 साल की दुष्कर्म पीड़िता के आरोपी को सिर्फ उठक बैठक की दी सजा

आपको बता दे की यह घटना बिहार के नवादा जिला के अकबरपुर पंचायत का है, जहां के एक युवक ने एक 6 साल की बच्ची से योन उत्पीड़न करने का दुस्साहस किया है, और जब बात हुई उसको दंड देने की, तो वहां के पंचायत के द्वारा उस दोषी को 10 बार उठक बैठक करने को कहा गया और वही पे मामले का निपटारा कर दिया गया,

हाल ही का ट्वीट :-

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी अरुण पंडित ने 21 नवंबर को पीड़िता को खिलौने और चॉकलेट देकर अपने चिकन फार्म पर बुलाया। जैसे ही बच्ची चिकन फार्म पर पहुंची आरोपी ने उसे गोद में बैठा लिया और फिर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।घटना के बाद बच्ची किसी तरह अपने घर पहुंची और अपने परिवार वालो को यह बात बताई, और इन सब के बीच जो अपराधी था उसने गांव के एक प्रभावशाली व्यक्ति से सम्पर्क कर ली और उसने उससे सेटिंग कर ली की पंचायत में न्याय उसके पक्ष में हो,और हुआ भी बिलकुल वैसा ही

इसे भी पढ़ें..  सूरजभान बढ़ा सकते हैं मोकामा में अनंत सिंह की मुश्किल, क्या इस बार किले को बचा पाएगी छोटी सरकार

जब पीड़ित के परिवार ने इस घटना को लेकर पंचायत में गुहार लगायी तो पंचायत के लोगो द्वारा वहां पंच बैठाया गया जिसमे उस प्रभाव शाली व्यक्ति के सेटिंग के कारण उस अपराधी को सजा के रूप में सिर्फ 10 बार उठक बैठक करवाया गया पर वहां के स्थानीय मीडिया ने बताया की पीड़ित के परिवार इस न्याय से खुश नहीं है, तथा उनको पैसो का लालच भी दिया गया है,न्याय सुनाने की घटना के समय किसी गांव वाले उसकी वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर लोगो ने उसे वायरल कर दिया ताकि इस घटना पर जल्दी से जल्दी कदम उठाया जा सके,