सीरियल गुम है किसी के प्यार में नया ट्विस्ट आने वाला है और पाखी को बड़ा झटका लगने वाला है. विराट फैसला लेता है जिसके बाद सभी की जिंदगी बदल जाने वाली है. स्टार प्लस का पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में आए दिन कोई न कोई धमाका होता रहता है. सवि और विनायक के चलते विराट काफी परेशान है उसे समझ नहीं आ रहा है कि बच्चों के भविष्य के लिए उसे क्या करना चाहिए. पिछले दिनों में सई भी काफी परेशान दिखाई दी लेकिन अब इस सीरियल में नया ट्विस्ट आने वाला है विराट ऐसा फैसला लेने वाला है कि इसके बाद पाखी के सभी सपने टूट जाएंगे और वह अकेले में सई से मिलने की प्लानिंग करेगी. ऐसे में चीजें और ज्यादा उलझ जाएंगी.

आगे सीरियल में सवि और विनायक के बीच झगड़ा होने वाला है. सवि हर मामले में विनायक को टक्कर देने की कोशिश करती है. ऐसे में यह बात विराट को अच्छी नहीं लगती. विराट नहीं चाहता कि किसी भी फैसले से सवि और विनायक का भविष्य बर्बाद हो. वह चाहता है कि विनायक और सवि एक साथ मिलकर रहे. ऐसे में विराट सवि और विनायक को एक ही स्कूल में पढ़ाता है. यह सुनते ही पाखी बुरा मान जाती है और वह तुरंत सई से मिलने का प्लान बनाती है और वह उससे शहर छोड़कर जाने के लिए कहती है. सई यह बात मानने से इंकार कर देती है, तभी वहां विराट आ जाता है और पाखी पर अपना गुस्सा निकालता है. वही इस सीरियल के फैंस खुश दिखाई दे रहे हैं क्योंकि लोग काफी समय से विराट और सई को साथ देखना चाहते थे. फिलहाल यह सीरियल आगे काफी दिलचस्प मोड़ लेने वाला है.