शेखपुरा: मौसम में बदलाव और असमान में बादल छाये जाने से किसानो के माथे पर पसीना आ गया है। इस बेमौसम बारीश होने से खेतो में खड़े रबी के फसल को नुकसान होने के अंदेशा मात्र से चिंता की लकीरे देखी जा सकती है। मौसम के बदले मिजाज के तहत देर रात से ही असमान में बादल छाया रहा। दोपहर बाद सूर्य के बाहर निकलने पर किसानो के चेहरे भी खिल गये। इस सम्बन्ध में मौसम विज्ञानं केंद्र द्वारा भी मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है।
जिला कृषि विज्ञानं केंद्र द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि असमान मुख्यत साफ रहेगा। जिले में कहीं कहीं बदल छाया रहेगा। लेकिन बारीश की स्म्पभ्व्ना नहीं है। आगामी पांच दिन में मौसम का तापमान भी बढेगा। इस दौरान पछुआ हवा चलने की सम्भवना जताई गयी है। प्रेस विज्ञप्ति में किसानो को गेहूं की तीसरी पटवन करने तथा मसूर आदि रबी फसल को लाही से बचाने के लिए छिडकाव आदि करने की सलाह भी दी है।
सोर्स : शेखपुरा की हलचल
