Anupama : अनुपमा' से जल्द हो सकती है इन 6 किरदारों की छुट्टी
अनुपमा' में एक साथ कई बड़े में बदलाव आने वाले हैं। शो में एक बड़े लीप के साथ कहानी एक झटके में आगे बढ़ेगी।
लीप के प्रोमो के अनुसार इस बार अनुपमा अमेरिका पहुंच ही जाएगी, लेकिन कई गहरे जख्मों के साथ।
इस लीप के साथ ही अनुज - अनुपमा हमेशा के लिए अलग तो होंगे ही, साथ ही अनुपमा के बदले लुक के साथ कई किरदारों का सफर खत्म होगा।
हालिया टैक के अनुसार पांच किरादारों का सीधे तौर पर पत्ता कट सकता है।
वनराज यानी सुधांशु पांडे का किरदार करेंट ट्रैक के मुताबिक खत्म हो सकता है। पहले ही इसकी भूमिका तैयार की जा रहा है।
काव्या का भी पत्ता कट सकता है। लंबे समय से काव्या की प्रगेनेंसी खिच रही है, लेकिन अब बदलते ट्रैक के अनुसार कहानी में फिट होती वो नजर वहीं आ रहीं।
किंजल पहले ही अमेरिका जाने के लिए तैयार है। ऐसे में ये तय होता दिख रहा है कि किंजल की भी शो से विदाई हो सकती है।
परितोष का किरदार भी किंजल के इर्द-गिर्द ही है। अगर किंजल का किरदार खत्म होता है तो परितोष का किरदार भी खत्म होना तय है।
छोटी की मौत का दावा किया जा रहा है। रिपोर्ट की मानें तो कहा जा रहा है कि छोटी की मौत के साथ ही शो में लीप आएगा और अनुपमा-अनुज के रास्ते अलग हो जाएंगे।
रोमिल की भी विदाई तय लग रही है। उसका एडमिशन एक अच्छो कॉलेज में कराया जा रहा है, जिसे देखकर लगता है कि शायद अब उसकी कहानी भी यहीं खत्म होगी।