200 जिम के मालिक, दिया 30 करोड़ टैक्स, अभी भी कुछ ऐसा है धोनी का जलवा क

कैप्टन कूल का जिम इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कमाल के बिजनेस मैन भी हैं. 

कैप्टन कूल की एक जिम चेन भी है.

चलाते हैं 200 जिम महेंद्र सिंह धोनी के देशभर में 200 से अधिक जिम हैं. उनकी कंपनी का नाम SportsFit World प्राइवेट लिमिटेड है.

2016 में बने थे ब्रांड एंबेसडर Seven नाम की ये जिम चेन फरवरी 2016 में शुरू हुई थी. तब महेंद्र सिंह धोनी को इसका ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था.

फिर बन गए पार्टनर महेंद्र सिंह धोनी अब ना सिर्फ इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं, बल्कि इसमें एक पार्टनर भी हैं. वह इसकी फुटवियर डिवीजन को भी संभालते हैं.

Chennaiyin के भी मालिक चेन्नई सुपरकिंग्स के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी के पास Chennaiyin FC में भी हिस्सेदारी है.

झारखंड के सबसे बड़े टैक्सपेयर महेंद्र सिंह धोनी अपने बिजनेस, निवेश और कमाई की बदौलत अब झारखंड के सबसे बड़े टैक्सपेयर बन चुके हैं.

महेंद्र सिंह धोनी ने वित्त वर्ष 2020-21 में 30 करोड़ रुपए का एडवांस इनकम टैक्स जमा किया था.

इनके बारे में और जानें

25 की अनन्या ने खरीदा पहला घर, अंदर से है आलीशान, गौरी खान ने किया डिजाइन