प्लस साइज गर्ल्स हुमा कुरैशी से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स

credit-instagram

अगर आप भी प्लस साइज हैं और अपने लिए आउटफिट पसंद करने में मुश्किल होती है, तो आप हुमा कुरैशी से इंस्पिरेशन ले सकते हैं।

आप किसी बीच पर घूमने का प्लान कर रहें ● एक्ट्रेस का ये लुक परफेक्ट है। हुमा कुरैशी त ऑफ शोल्डर फ्लावर प्रिंटेड ड्रेस शानदार है।

अगर आप अपने कर्व दिखाना चाहती हैं, तो आप हुमा कुरैशी के इस ब्लैक आउटफिट से आइडिया ले सकती हैं।

'पर्पल कलर की शिमरी साड़ी में एक्ट्रेस बेहद हॉट लग रहीं हैं। इस साड़ी के साथ हुमा ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी किया है।

हुमा कुरैशी का फैशन सेंस के मामले में कोई तोड़ नहीं एक्ट्रेस का ये आउटफिट आप गर्मी के मोसम में ट्राई कर सकते हैं।

सिंपल फ्लावर प्रिंटेड सूट में एक्ट्रेस का ये लुक हादगी से भरा लग रहा है। आप भी इस सूट लुक की कटी कर सकती हैं।

अगर आप इंडियन लुक के साथ वेस्टर्न का भी ड़का देना चाहते हैं, तो हुमा के इस आउटफिट को नकट ट्राई करें।

एक्ट्रेस का ये जंपसूट काफी आनदार है। आउटफिट में ऑरेंज कलर की फ्रिल लीवज अट्रैक्टिव लुक दे रही है।

इसके बारे में और पढ़ें 👇

इसके बारे में और पढ़ें 👇

next-एक बार फिर Nia Sharma हुईं Oops Moment का शिकार