World Most Expensive Cars : नीलामी में बिकीं ये हैं दुनिया की सबसे महंगी कारें
मर्सिडीज बेंज 300 मर्सिडीज बेंज 300 एसएलआर कूपे नीलाम हुई अब तक की सबसे महंगी कार है
इसकी सबसे बड़ी बोली 1,100 करोड़ रुपये लगी थी।
फरारी 250 जीटीओ फरारी की यह विंटेज कार दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कीमत पर नीलाम हुई कार है। इसकी बोली 430 करोड़ रुपये तक गई थी।
अल्फा रोमियो BC अल्फा रोमियो 8C 2900B टूरिंग बर्लिनेटा को साल 2018 में नीलाम किया गया था। यहां इसकी बोली 158 करोड़ रुपये लगाई गई थी ।
एस्टन मार्टिन DP215 1963 में एस्टन मार्टिन ने DP215 बनाई गई थी जो अब सबसे खूबसूरत विंटेज कारों में एक है। इसे 178 करोड़ में नीलाम किया गया।
जगुआर डी-टाइप छह-सिलेंडर वाली 1955 जुगआर डी टाइप को नीलामी के दौरान 181 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। ये सबसे महंगी जगुआर है।
एस्टन मार्टिन DBRI 2017 में एस्टन मार्टिन DBRI की नीलामी हुई जिसमें इसकी बोली 160 करोड़ रुपये तक पहुंची। इसके सिर्फ पांच मॉडल्स बनाए गए थे।
रोल्स रॉयस 15 HP 1904 में रोल्स रॉयस 15HP की सिर्फ 6 यूनिट बनाई गईं
नीलामी में इसे 248 करोड़ रुपये में किसी बिजनेस टाइकून ने खरीदा था।
Anupama Twist : अनुपमा’ के दोनों घरों में होगा तांडव, ये 5 ट्विस्ट पलटेंगे कहानी