अनुपमा के सेट से एक्ट्रेस अल्पना बुच का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अनुपमा की बा काफी परेशान सी दिख रही है। टीवी का सुपरहिट सीरियल अनुपमा किसी ना किसी वजह से लगातार खबरों में बना रहता है .बीते दिनों इस सीरियल में कुछ नए किरदारों की एंट्री हुई थी. स्टार प्लस के इस शो की कहानी में एक के बाद एक नए नए ट्विस्ट और टर्न आते ही रहते हैं. इसी बीच पाखी अपनी मां के ससुराल मे वापस आने के लिए षड्यंत्र रच रही है. जल्दी वह अपनी फेक प्रेगनेंसी को लेकर भी खबर फैलाने वाली है.

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में कई और मजेदार मोड़ आने वाले हैं. इसी बीच सीरियल में मां का किरदार निभाने वाली अल्पना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. सोशल मीडिया पर अल्पना का यह वीडियो काफी तहलका मचा रहा है और यह वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है. इस वीडियो में अनुपमा की बा एक वायरल हो रहे जोक को रीक्रिएट करती दिख रही हैं। रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा के सेट से सामने आए इस वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘क्या बा…घर में आग लगी है और आपको मस्ती सूझ रही है।’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘तुम पाखी को संभालती क्यों नहीं हो?
बताया जा रहा है कि अनुपमा में एक बार फिर नयी किरदारों की एंट्री होने वाली है. इस शो में हिना राजपूत, किरण राजपूत और दीपक चड्ढा की एंट्री होने वाली है और इसी बीच अनुपमा में नए-नए मोड़ भी आएंगे. पाखी अपनी फॉल्स प्रेगनेंसी से सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित करेंगी. पाखी यह सब इसलिए कर रही है क्योंकि वह अनुपमा के कपाड़िया हाउस में एंट्री लेना चाहती है. पाखी शुरुआत से ही लग्जरी लाइफ जीने का सपना देखती आई है लेकिन अनुपमा ने उसे अपने घर से बाहर निकाल दिया है. ऐसे में वह मैंने पैसे अपना कर घर में घुसने की कोशिश करेगी