आज के समय में शादी से पहले लड़के-लड़की का मिलना एक आम बात है. बता दें कि एक दूसरे को जानने का ये तरीका बहुत कारगर होता है. आप इस दौरान जान पाते हैं कि पार्टनर में क्या कमियां हैं, पसंद-नापसंद क्या है. सगाई से शादी तक का पीरियड भले ही खास फील देता हो,

लेकिन एक-दूसरे को डेट करने और साथ रहने में बहुत फर्क होता है. शादी के बाद लाइफ पूरी तरह बदल जाती है, इसलिए इसमें बंधने से पहले इससे जुड़ी कुछ अहम चीजों को जान लेना या समझ लेना जरूरी होता है. लड़कों के मुकाबले लड़कियों की जिंदगी में शादी के बाद ज्यादा बदलाव आते हैं. इतना ही नहीं रिश्ते में कई बार धीरे-धीरे प्यार समेत कई तरह की छोटी-मोटी नोक-झोंक शुरू हो जाती है.
जानकारी के लिए बता दें कि क्या आप जानते हैं कि शादी के बाद लड़कियां क्यों पतियों से छोटी-छोटी बातों पर चिकचिक शुरू कर देती हैं. तो चलिए आपको बताते हैं वह ऐसा क्यों करती हैं. दरअसल शादी से पहले से ही कई लड़कियां अपने होने वाले पार्टनर को लेकर कई तरह के सपने देखना शुरू कर देती हैं. छोटे-छोटे से रोमांटिक सपने उन्हें अपने पति के साथ पूरे करने होते हैं.
ऐसे में अगर पति खुद सामने से इन बातों की पहल कर दे तो मानो पत्नियों की खुशियों में चार चांद लग जाते हैं साथ ही वह पति ही नहीं, पति के पूरे परिवार को भी भरपूर प्यार देती हैं.
गौरतलब है कि कई बार पत्नियों की पति से कई तरह की उम्मीदें होती हैं. अगर पति उनकी इन छोटी-छोटी उम्मीदों को पूरा करते हैं तो दोनों की शादीशुदा जिंदगी काफी खुशहाल रहती है. क्या खूब लगती हो, बड़ी सुंदर दिखती हो…यह वो लाइनें हैं, जिन्हें गाकर एक पति अपनी पत्नी का चुटकियों में दिल जीत सकता है. जैसा की हम सब जानते हैं कि तारीफ सुनना किसे नहीं पसंद है.
लड़कियों के बारे में हमेशा से ही कहा जाता है कि वह इसे सुनने के लिए तरह-तरह के पैंतरे अपनाती हैं. इसके साथ ही खास बात तो यह है कि पत्नियां कभी जताती नहीं है कि वह इसे सुनना चाहती हैं. इसलिए पत्नी कहीं जा रही हो तो उसकी तारीफ जरूर करें. इससे उन्हें कॉन्फिडेंस भी आता है.