शेखपुरा…स्थानीय टाउन हाल में कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला में परिवार नियोजन, प्रजजन और यौन स्वास्थ्य पर विस्तार से चर्चा की गयी इस कार्यशाला का आयोजन प्लान इंडिया नामक संस्था द्वारा आयोजित किया गया था। मुख्यतः स्वास्थ्य विभाग के इस कार्यक्रम में जिले के कई विभागों के अधिकारी को शामिल किया गया था। शिक्षा, आंगनवाड़ी, कल्याण, पंचायती राज के साथ साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन, केयर इंडिया, यूनिसेफ आदि के प्रितिनिधि शामिल हुए. कार्यशाला का उद्धाटन सिविल सर्जन डा वीर कुवर सिंह ने किया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा केएमपी सिंह, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डा वीरेंद्र कुमार, जिला स्वास्थ्य प्रबधक श्याम कुमार निर्मल सहित चिकिस्तक, स्वास्थ्य कर्मी, अधिकारी और प्लान इंडिया के राज्य प्रबधक अभिजित मुखर्जी, जिला स्वन्व्यक बिनोद बिहारी, अधिकारी ओम प्रकाश आदि उपस्थित थे। उद्धाटन अवसर पर सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्लान इंडिया द्वारा किये गए कार्यो की सराहना की।
प्लान इंडिया के कार्यो के प्रभावी ढंग से गहनता से किये जाने की जानकारी दी। प्लान इंडिया अभी 20 हजार से ज्यादा लोगो के बीच कार्य कर रही है। लोगो के बीच यौन स्वास्थ्य, प्रजजन, परिवार नियोजन आदि के क्षेत्र में किये गए कार्यो को लेकर प्लान इंडिया ने अपनी एक विशेष छवि तैयार की है। इस अवसर पर प्लान इंडिया द्वारा टाउन हाल में पॉवर प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किया।
