शेखपुरा न्यूज़

Labor Resources Department : श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के तत्वाधान में वाटिका आईटीआई शेखपुरा के प्रांगण में जिलास्तरीय रोजगार मेला का आयोजन

शेखपुरा। श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के तत्वाधान में मंगलवार को शहर वाटिका आईटीआई शेखपुरा के प्रांगण में जिलास्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमे साक्षात्कार के बाद 30 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

Labor Resources Department : श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के तत्वाधान में वाटिका आईटीआई शेखपुरा के प्रांगण में जिलास्तरीय रोजगार मेला का आयोजन
श्रम विभाग के तत्वाधान में जॉब कैंप

इस रोजगार मेला का विधिवत शुभारंभ जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय और वाटिका आईटीआई के निदेशक इंजि कुणाल किशोर ने संयुक्त रूप में दीप जलाकर किया। इस मौके पर इस जॉब कैंप में शेखपुरा के साथ – साथ निकटवर्ती नालंदा ,नवादा, जमुई और लखीसराय के 250 छात्रों ने भाग लिया । कैंप में गुजरात की वेलस्पन कंपनी ऑफ़ ग्रुप रोजगार देने के लिए अपनी भागीदारी दिखाई । यह कंपनी दुनिया भर में कंस्ट्रक्शन और टेक्सटाइल क्षेत्र में काफी नामचीन कंपनी है। जिसके लिए छात्रों में उत्साह दिखा।

चयनित छात्रों को जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय और वाटिका आईटीआई की टीम में उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।आने वाले दिनों में इस तरह के रोजगार मेला का ययोजन होता रहेगा। चयनित अभ्यर्थियों को 4 माह का प्रशिक्षण गुजरात में दिया जायेगा। तदोपरांत उन्हे गुजरात के विभिन्न जिलों में कंपनी की स्थापित टेक्सटाइल्स उद्योग में मैकेनिक सहित अन्य पदों की नौकरी देगी। वेतन के रूप में प्रति माह शुरुआती दौर में 13500 रुपए प्रति माह दी जाएगी।कैंप में तकनीकी संस्थान के प्राचार्य आर पी चौबे, सुजीत कुमार, जितेंद्र कुमार, दिवाकर भारद्वाज,नीतीश कुमार और कुमार आनंद सहित अन्य मौजूद थे।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती