मनोरंजनविडियोज़वेब सीरीज

Bold Web Series Seen : अन्वेषी जैन ने दिए बोल्ड सीन, इसपर भड़के एक्ट्रेस के पापा

अन्वेशी जैन ने सोचा कि अगर वह ‘गंदी बात 2’ में काम करेंगी तो किसी को पता नहीं चलेगा। लेकिन जब उनके पिता ने उनके बोल्ड सीन देखे, तो वे भड़क गए और बेटी से बात करना बंद कर दिया। ओटीटी आज फैमिली ड्रामा से लेकर मिस्ट्री थ्रिलर और एडल्ट कंटेंट से भरपूर है।ऐसी कई वेब सीरीज हैं, जिनमें बोल्ड सीन पर खूब बवाल भी हुआ. ऐसी ही एक वेब सीरीज आई ‘गंदी बात 2’। इसमें अन्वेशी जैन और फ्लोरा सैनी के बीच बहुत ही बोल्ड सीन थे।

पापा ने नहीं की बात

‘गंदी बात सीजन 2’ के सीन को देखकर माता-पिता का फोन आते ही वह बीच सड़क पर रोते हुए भागी। अन्वेशी के माता-पिता ने कई महीनों से उससे बात नहीं की थी। पिता का फोन सुनकर अन्वेषी जैन रोती हुई घर भागी। जब अन्वेशी जैन से ‘गंदी बात 2’ में उनके बो*ल्ड सीन पर पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “यह एक बहुत बुरा सपना था, जिसे मैं याद नहीं करना चाहती।यह मेरे माता-पिता तक नहीं पहुंचेगा कि मैंने ‘गंदी बात 2’ में कोई भी बोल्ड सीन किया । मैं जिम में थी जब पापा का फोन आया। उन्होंने फोन पर मेरे बोल्ड सीन के बारे मे बताया और मैं रोने लगी।

पापा ने बात करना बंद कर दिया

अन्वेशी जैन ने कहा ‘मैंने अगले दिन अपने पिता को एक चिट्ठी लिखी लेकिन कोई जवाब नहीं आया। मैं हर महीने अपने पिता को पत्र लिखती रहती थी। मैंने जो आखिरी पत्र लिखा था वह 5 पन्नों का था।उसमें मैंने पापा को समझाने की कोशिश की और बताया कि मैंने कोई गलत काम नहीं किया है। मैंने उन्हे समझाया कि जब मैं मुंबई आयी थी तो मेरी जेब में एक रुपया भी नहीं था। और मैंने उनसे कोई मदद भी नहीं ली थी।

Mouni Roy Pics : Mouni Roy के ये लुक्स सर्दी में बढ़ा देंगे गर्मी, देखें ग्लैमरस तस्वीरें Sonia Gandhi Birthday : क्यों सोनिया के घरवाले राजीव गांधी के साथ शादी से हिचक रहे थे, नहीं चाहते थे कि ये रिश्ता आगे बढ़े Saanp Ki Kenchuli : सांप की केंचुल रंगीन नहीं बल्कि पारदर्शी क्यों, घर में इसे रखना अच्छा क्यों माना जाता है Ragini Khanna Birthday : जानिए कहां गुम है गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना, कभी छोटे पर्दे पर करती थीं राज Leopards Love Snake Meat : सांप खाना क्यों पसंद करते हैं चीता? क्या नहीं होता बॉडी पर जहर का असर? जानें शॉकिंग Facts