शेखपुरा न्यूज़

Collectorate Complex: प्रभारी मंत्री ने देश की प्रगति में अपना अहम योगदान बढ़ चढ़कर देने की अपील की

शेखपुरा। राष्ट्र के 75 गणतंत्र दिवस के मौके पर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पैरेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में बिहार सरकार की परिवहन मंत्री सह शेखपुरा के प्रभारी मंत्री शीला मंडल ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। इससे पहले प्रभारी मंत्री के साथ डीएम जे प्रिय दर्शनी , एसपी कार्तिकेय शर्मा ने संयुक्त रूप में बीएमपी ,एनसीसी सहित अन्य पुलिस की मिली जुली टुकड़ियों के पैरेड का निरीक्षण किया।

Collectorate Complex: प्रभारी मंत्री ने देश की प्रगति में अपना अहम योगदान बढ़ चढ़कर देने की अपील की
प्रभारी मंत्री शीला मंडल ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया

साथ ही पैरेड की सलामी ली। मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन के उपरांत उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने देश की प्रगति में अपना अहम योगदान बढ़ चढ़कर देने की अपील की। उन्होंने कहा कि शेखपुरा जिला उत्तरोत्तर विकास के पथ पर बढ़ रहा है। उन्होंने सरकार की योजनाओ और उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि जल्द ही शेखपुरा जिला विकसित जिलों के श्रेणी में गिना जाएगा।

उन्होंने शिक्षा ,सड़क ,स्वास्थ्य, बिजली ,पेयजल जैसी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि इस जिले के लोगो को तेजी बुनियादी सुविधाएं सरकार और प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई। समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने देश की आजादी में अपनी कुर्बानी देने वाले स्वाधीनता सेनानियों की कुर्बानी को याद दिलाई। इस अवसर पर कार्यक्रम में शेखपुरा के विधायक विजय सम्राट ,डीडीसी अरुण कुमार झा भी मौजूद थे। मौके पर मंत्री ,डीएम,एसपी और विधायक ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों सहित अन्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती