शेखपुरा न्यूज़

D.A.V SCHOOL: पहली बार मेडिकल की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाया शेखपुरा , शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न

शेखपुरा। जिले में पहली बार मेडिकल की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया। मेडिकल ( नीट) की परीक्षा देने के लिए जिले के परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। यह परीक्षा केंद्र शेखपुरा जिला मुख्यालय से दूर चेवाड़ा जाने वाली रोड में राष्ट्रीय राजमार्ग 333 पर डीएवी स्कूल में बनाया गया।

D.A.V SCHOOL: पहली बार मेडिकल की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाया शेखपुरा , शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न
मेडिकल की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाया शेखपुरा

परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने के लिए पहुंचे परीक्षार्थियों के अभिभावकों को परीक्षा केंद्र के बाहर किसी प्रकार की बैठने की व्यवस्था नहीं होने पर कड़ाके की धूप में लोगों को सड़क के किनारे पेड़ों के नीचे किसी प्रकार से छुपाना पड़ा ।पीने के पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं रहने से उन लोगों को भारी परेशानी हुई। उधर, परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक सह स्कूल की प्राचार्य सुधा झा ने बताया कि शेखपुरा जिला में पहली बार यह परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

नीट की परीक्षा देने के लिए 320 विद्यार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गई। किसी प्रकार के अन्य सामग्री को अंदर जाने नहीं दिया गया। कुल मिलाकर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। हालांकि परीक्षा कुछ विलंब से शुरू हुआ।उधर, परीक्षा केंद्र के बाहर जांच के लिए कोई कक्षा नहीं होने से टेंट समियाना लगाकर परीक्षार्थियों की जांच की गई। कड़ाके की धूप में परीक्षार्थियों को भी काफी परेशानी हुई।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती