Barbigha newsशेखपुरा न्यूज़

Saint Mary’s English School: संत मेरिस इंग्लिश स्कूल के खेल मैदान में तीन दिवसीय 21वां विद्यालय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

बरबीघा : बहुत जल्द ही मिलेगा बरबीघा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक यह बात पूर्व प्रखंड खेल प्रशिक्षक एवं राज्य स्तरीय वॉलीबॉल कोच श्री प्रमोद कुमार चौधरी ने बरबीघा के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान संत मेरिस इंग्लिश स्कूल के खेल मैदान में तीन दिवसीय 21वां विद्यालय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ पर मुख्य अतिथि के रूप में कहीं । इस मौके पर पूर्व प्रखंड खेल प्रशिक्षक एवं राज्य स्तरीय वॉलीबॉल कोच श्री प्रमोद कुमार चौधरी, विशाल कुमार उपसचिव रगवी एसोसिएशन बिहार, राकेश कुमार सचिव कबड्डी एसोसिएशन बिहार, नेहा कुमारी बिहार सैन्य पुलिस, नीरज कुमार नेशनल खिलाड़ी रिंग कबड्डी और संस्थान के निदेशिका श्री मति दीप्ति के० एस० प्राचार्य श्री प्रिंस पीजे ने प्रतियोगिता का उद्धघाटन संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।

संत मेरिस इंग्लिश स्कूल के खेल मैदान में तीन दिवसीय 21वां विद्यालय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
21वां विद्यालय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

इस मौके पर सभी अतिथिगण को संस्थान के प्राचार्य प्रिंस पीजे और संस्थान के निदेशिका महोदया दीप्ती के० एस० के द्वारा अंगवस्त्र और मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।श्री प्रमोद कुमार चौधरी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जरूरी नही है कि सभी विद्यार्थियों में पढ़ाई करने की प्रतिभा हो कुछ ऐसे विद्यार्थी भी होंगे जो पढ़ाई में कमजोर हो सकते हैं लेकिन उनमें खेलने की प्रतिभा बेहतर हो । यदि वैसे विद्यार्थियों का चयन खेल में होगा तो उनका भविष्य उस क्षेत्र में उज्ज्वल हो सकता है मौके पर उपस्थित सम्मानित अतिथि श्री विशाल कुमार ने कहा कि संत मेरिस इंग्लिश स्कूल के विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो रहा हैं । यहाँ विद्यार्थियों का सभी तरह की प्रतिभा का अवलोकन कर उस विद्यार्थी को उसी क्षेत्र में भेजकर उसकी प्रतिभा को तरासने का काम किया जा रहा है ।

श्री राकेश कुमार ने कहा की संत मेरिस के बच्चे हर खेल में भाग लेते हैं और हर खेल में यहाँ के बच्चें मैदान में जलवा बिखरते हैं यहाँ के बच्चे पढ़ाई में अव्वल हो तो है ही साथ साथ खेल के प्रति काफी जागरूक हैं । नेहा कुमारी ने कहा की मैं इस विद्यालय में खेल शिक्षिका रह चूँकि हूँ और मैं ये बात बिल्कुल विश्वास के साथ कह सकती हूँ कि खेल के माध्यम से भी बच्चे अपनी जिंदगी को सवार सकते हैं जिसका सबूत आपके सामने है कि मैं खेल के माध्यम से ही आज बिहार सैन्य पुलिस में कार्यरत हूँ ।

यह प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर चार हाउस ग्रीन, रेड, ब्लू और येलो के बीच होगा जिसमें एक टीम विजय घोषित किया जाएगा।
आज कई प्रतियोगिता आयोजित किये गए जिसमें 800 मीटर रेस सुपर सीनियर बालिका वर्ग में प्रतिज्ञा कुमारी प्रथम, अंकिता भारती द्वितीय, खुशी कुमारी तृतीय 800 मीटर रेस सीनियर बालिका वर्ग में अदिति कुमारी प्रथम, राजनंदनी कुमारी द्वितीय, सिमरन कुमारी तृतीय । 50 मीटर रेस जूनियर किडडीज़ बालिका वर्ग में आइज़ह शहज़ाद प्रथम, अनुराधा कुमारी द्वितीय, परिधि कुमारी तृतीय। फ्रॉग जम्प किडडीज़ बालिका वर्ग में मौसम रानी प्रथम, अक्षिता द्वितीय, परिधि कुमारी तृतीय।

लौंग बॉल इन द बकेट जूनियर किडडीज़ बालिका वर्ग में अमृता कुमारी प्रथम, आइज़ह शहज़ाद द्वितीय, अयान कुमारी तृतीय। लौंग जम्प सुपर जूनियर बालक वर्ग में मनोरंजन कुमार प्रथम, दिवाकर कुमार द्वितीय, राघव कुमार एवं मित्रषेन कुमार तृतीय। बॉल इन द बकेट जूनियर किडडीज़ बालक वर्ग में कुमार युवराज प्रथम, अनुराग कुमार द्वितीय, शिवराज कुमार तृतीय। लौंग जम्प सुपर जूनियर बालिका वर्ग में अनमोल कुमारी प्रथम, आराध्या राज द्वितीय, आकांक्षा कुमारी तृतीय। फ्रॉग जम्प जूनियर किडडीज़ बालिका वर्ग में अनुराधा कुमारी प्रथम, आयन कुमारी द्वितीय, सान्वी शरण तृतीय।

50 मीटर रेस किडडीज़ बालिका वर्ग में मौसम रानी प्रथम, अक्षिता द्वितीय, परिधि कुमारी तृतीय। बॉल इन द बकेट सीनियर किडडीज़ बालिका वर्ग में हर्षिता राज प्रथम, तासु द्वितीय, आइशा राज तृतीय। 50 मीटर रेस सीनियर किडडीज़ बालिका वर्ग में मरियम सबा प्रथम, हर्षिता राज द्वितीय, तासु तृतीय। लौंग जम्प सुपर सीनियर बालिका वर्ग में सुप्रिया कुमारी प्रथम, शीतल कुमारी द्वितीय, मोनालीसा कुमारी तृतीय। बॉल इन द बकेट सीनियर किडडीज़ बालक वर्ग में रविरंजन कुमार प्रथम, श्रियंशु कुमार द्वितीय, आयुष कुमार तृतीय।
प्रथम दिन के खेल समापन तक ग्रीन हाउस 165 अंक लेकर चतुर्थ स्थान पर, रेड हाउस 182 अंक लेकर तृतीय स्थान पर वहीं ब्लू हाउस 211 अंक लेकर द्वितीय स्थान पर एवं येल्लो हाउस 227 अंक लेकर प्रथम स्थान पर है। तीन दिवसीय 21वां वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता 18 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलेगी ।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती