किसान क्रेडिट कार्ड के लिए 25 दिसंबर से चलेगा विशेष अभियान
शेखपुरा। किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कृषि और बैंक के अधिकारी घर-घर जाकर किसानों से सीधा संपर्क करेंगे। यह अभियान अगले महीने 25 दिसंबर तक चलाया जाएगा। इसके अलावे केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न तरह की सामाजिक सुरक्षा की योजना की जानकारी आम लोगों को देने के लिए पंचायत स्तर पर शिविर लगाया जाएगा। यह निर्देश मंगलवार को उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में संपन्न जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठक में दिया गया।

बैठक में जिला प्रशासन के विभिन्न पदाधिकारी के साथ जिला के अग्रणी बैंक पदाधिकारी और विभिन्न बैंक के पदाधिकारी भी शामिल हुए। जनसंपर्क पदाधिकारी सौरभ कुमार भारती ने बताया प्रधानमंत्री जनधन योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,अटल पेंशन योजना,सुकन्या योजना जैसे सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों की जानकारी पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर दी जाएगी।
सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ देने के लिए 25 दिसंबर तक जिला में विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसमें घर-घर जाकर किसानों को इससे जोड़ा जाएगा। खास करके वैसे किसान जो पहले से प्रधानमंत्री फसल योजना से जुड़े,परंतु उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड नहीं मिला है। ऐसे किसानों को प्राथमिकता के आधार पर केसीसी से जोड़ना है। उद्योग विस्तार में ऋण नहीं देने वाले बैंक शाखा के स्थानीय पदाधिकारी को कारण बताओ नोटिस देकर जबाब मांगने का निर्देश उप विकास आयुक्त ने दिया है।