शेखपुरा न्यूज़

Sheikhpura/Chevada News : सामूहिक प्रयास से ही सतत एवं सर्वागीण विकास संभव : विपिन कुमार

चेवाडा।स्थानीय प्रखंड के ई- किसान भवन सभागार में सर्वांगीण ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत एच. डी. एफ. सी. बैंक के मदद से इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट फाउंडेशन (आई.डी. एफ.) संस्था द्वारा प्रखंड स्तरीय समन्वय सह अभिसरण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरूआत विभिन्न प्रखंड स्तरीय अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। परियोजना समन्वयक ने विगत तीन वित्तीय वर्षो में कार्यक्रम के अंतर्गत चेवाड़ा प्रखंड के चयनित 15 गांवों में निष्पादित कार्यो पर प्रेजेंटेशन दिया।

प्रेजेंटेशन में कार्यक्रम के पाँच मुख्य आयामों जिनमें कौशल व आजीविका विकास, शिक्षा को बढ़ावा, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता और वित्तीय समावेशन के तहत किए गए मुख्य गतिविधियों के समुदाय पर प्रभाव से अवगत कराया गया। बीडीओ विपिन कुमार ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुआ कहा की ग्रामीण समुदाय के लिए सतत विकास आवश्यक है जिसमें सरकार के अलावा गैर सरकारी संगठनो, ग्रामीणों इत्यादि की सक्रिय भूमिका होती है।

साथ ही उन्होंने कहा की आई.डी. एफ. ने सभी 15 गाँव में शानदार काम किया गया है। प्रखंड बाल विकास परियोजना अधिकारी, अमृता रंजन ने कहा की संस्था ने एचडीएफसी बैंक के सहयोग से 8 आँगनवाड़ी केन्द्रों में बेहतरीन काम किया है। बैठक में संतोष कुमार(प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक), मुकेश प्रसाद, कौशलेन्द्र कुमार, सर्वांगीण ग्रामीण विकास कार्यक्रम के परियोजना प्रबंधक, ग्राम समन्वयक एवं 15 गाँवो के ग्रामीण मौजूद थे।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती