Barbigha newsशेखपुरा न्यूज़

Barbigha- Sarmera road: बेकाबू हाइवा के ठोकर से बाइक पर सवार 14 वर्षीय बालिका की मौत, मां – बाप बुरी तरह घायल

शेखपुरा। सोमवार की देर शाम जिले के बरबीघा – सरमेरा मुख्य सड़क मार्ग पर टॉल प्लाजा के निकट एक बेकाबू हाइवा के ठोकर से बाइक पर सवार एक 14 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। जबकि मृतका के मां – बाप घायल हो गए। घटना के बाद हाइवा चालक वाहन लेकर निकल भागने में सफल हो गया।

Barbigha- Sarmera road: बेकाबू हाइवा के ठोकर से बाइक पर सवार 14 वर्षीय बालिका की मौत, मां - बाप बुरी तरह घायल
बेकाबू हाइवा के ठोकर से बाइक पर सवार 14 वर्षीय बालिका की मौत

घटना के बाद घायलों को इलाज हेतु रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया। घटना में मृत बालिका की पहचान बरबीघा थाना क्षेत्र के मालदह गांव निवासी सुनील पांडेय की पुत्री ज्योति वत्स के रूप में की गई है। जबकि घटना में गंभीर रूप से घायल मृतका की मां कंचन देवी का इलाज चल रहा है। इस बाबत मालदह के समाजसेवी शंभू सिंह ने बताया कि 4 दिन पहले सुनील पांडेय अपनी बेटी और पत्नी को अपना ससुराल पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल स्थित बकमा गांव पहुंचाए थे। जहां उनके ससुराल में छठ व्रत था। सुनील पांडेय बरबीघा शहर में एक निजी स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत है।

आज वे अपनी बाइक पर सवार होकर पत्नी तथा बेटी को घर लाने ससुराल के लिए निकले थे। ससुराल से तीनो एक ही बाइक पर सवार होकर घर वापस लौट रहे थे। तभी टोल प्लाजा के समीप पीछे से तेज गति में आ रहे एक हाइवा में बाइक में जबर्दस्त ठोकर मार दी। घटना में पुत्री की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतका एक भाई और एक बहन थी। भाई उससे छोटा बताया गया है।बाद में पुलिस ने मृतका की लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दी। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती