शेखपुरा न्यूज़

CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जमुई लोकसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार अरुण भारती के पक्ष में चुनाव प्रचार करने घाट कुसुंभा पहुंचे

शेखपुरा / घाटकुसुंभा ।सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जमुई लोकसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार अरुण भारती के पक्ष में चुनाव प्रचार करने शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत घाट कुसुंभा प्रखंड मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोगो को लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के 15 साल के कार्यकाल का याद दिलाया और कहा कि समस्याओं का समाधान करना ही मेरा काम है। उन्होंने कहा कि 2005 के पहले समाज और धर्म के नाम पर लोगो के बीच झगड़ा होता था। लेकिन बाद में हमने यह सब खत्म किया ।

CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जमुई लोकसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार अरुण भारती के पक्ष में चुनाव प्रचार करने घाट कुसुंभा पहुंचे
चुनाव प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

मुझको मौका मिला तो सारा काम किया। कुछ भी नहीं छोड़ा ।उन्होंने कहा कि बिहार में पहले सड़क नहीं थी और अपराध होता था। बिजली गायब रहती थी।स्वास्थ्य की हालत चौपट थी। लेकिन हमारी सरकार ने सभी तरह की समस्या का समाधान किया। यह भी कहा कि पहले भय का वातावरण सभी जगह था। आज सभी जगह भाईचारा है । सीएम ने कहा कि बिहार का विकास मैं कर रहा हूं और देश का विकास मोदी कर रहे हैं। बाद में उन्होंने जमुई सीट से एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती को भारी मतों से जीतने की लोगो से अपील की।

मौके पर बिहार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी बिहार के विकास को गिनाया और विकास के साथ जाने के लिए जनता से अपील की।लोजपा आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी इस अवसर पर सभा को संबोधित किया। जबकि प्रत्याशी अरुण भगत सहित मौके पर जदयू नेता अंजनी कुमार , डॉ अर्जुन प्रसाद ,जिला परिषद सदस्य ललन प्रसाद , पप्पू मंडल , राहुल कुमार ,भाजपा के संजय कुमार सचिन सौरभ, हम पार्टी के संतोष कुमार सहित अन्य मौजूद थे। सभा की अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी ने की।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती