शेखपुरा न्यूज़

Sheikhpura – Aadha Main Road : यात्रियों से भरे एक सीएनजी ऑटो के सड़क किनारे खड्ड में पलट जाने से वाहन चालक सहित 3 लोग बुरी तरह घायल

शेखपुरा। शनिवार को दोपहर बाद जिले के शेखपुरा – आढ़ा मुख्य सड़क मार्ग पर यात्रियों से भरे एक सीएनजी ऑटो के सड़क किनारे खड्ड में पलट जाने से वाहन चालक सहित 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए।

Shekhpura - Aadha Main Road : यात्रियों से भरे एक सीएनजी ऑटो के सड़क किनारे खड्ड में पलट जाने से वाहन चालक सहित 3 लोग बुरी तरह घायल
वाहन चालक सहित 3 लोग बुरी तरह घायल

घटना में घायल सभी लोगो को स्थानीय लोगों ने उठाकर इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया। जहां घायलों की पहचान बरबीघा प्रखंड के वीरपुर गांव निवासी 45 वर्षीय शंकर पासवान और उसकी पत्नी सरीफा देवी के अलावा नवादा जिले के बदौनी गांव निवासी और वाहन चालक खेलावन चौहान का पुत्र उपेंद्र चौहान बताया गया है। घायलों का इलाज अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है।

इस बाबत घायल शंकर पासवान ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ अपने एक रिश्तेदार के श्राद्ध कर्म में शामिल होने निकटवर्ती नवादा जिले के धमौल थाना क्षेत्र जा रहा था। तभी अरियरी थाना क्षेत्र के रामपुर और अरियरी गांव के बीच उनका वाहन संतुलन खो बैठने के कारण सड़क किनारे जा पलटा। जिसमे वे पति – पत्नी तथा वाहन चालक घायल हो गया। वाहन चालक तेज गति में वाहन चला रहा था। इसलिए घटना घटी। इस बाबत अरियरी थाना अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार राजवंशी ने बताया कि घटना के संबंध में उन्हे कोई सूचना नहीं दी गई है।लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती