निवर्तमान व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार ने अपने अन्य कार्यकारी सदस्यों के साथ किया नामांकन
शेखपुरा। सदर प्रखंड में 25 नवंबर को होने वाले व्यापार मंडल चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू कर दी गई है। जिसको लेकर बड़ी संख्या में लोग नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंचे। इसी कड़ी में निर्वतमान व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ पोषण सिंह ने अपने अन्य कार्यकारी सदस्यों के साथ नामांकन पत्र भरा।

नामांकन के पश्चात बाहर निकलते ही समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। इसके बाद वे आजाद हिंद आश्रम जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। जहां पूर्व सांसद स्वर्गीय राजो सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। बताते चलें 25 नवंबर को चुनाव होना है, जिसमें कल 261 मतदाता मतदान करेंगे । जहां सुबह 7 बजे से संध्या 4 बजे तक चुनाव होगा। उसके पश्चात ही उसी दिन शाम में मतगणना कर परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।
चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया कल भी जारी रहेगा। इस मौके पर नामांकन कराने आए लोगों में बालेश्वर यादव, प्रकाश चौधरी, अर्जुन प्रसाद सिंह, नवीन कुमार, रवि शंकर प्रसाद शर्मा, रामप्रवेश यादव, शिव शंकर कुमार, चुनचुन सिंह संहित अन्य लोग मौजूद रहे। इस बाबत सदर प्रखंड के बीडीओ राजीव रंजन कुमार ने बताया कि शुक्रवार नामांकन का अंतिम दिन है। आज व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद सहित अन्य पद हेतु कुल 10 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र भरा।