शेखपुरा न्यूज़

डीडीसी संजय कुमार की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव की बैठक

शेखपुरा। मंगलवार को डीडीसी संजय कुमार की अध्यक्षता में जिलें में स्थित सभी 8 महाविद्यालयों के प्राचार्यों के साथ आगामी लोकसभा में युवा निर्वाचकों को अपने मताधिकार प्रयोग करने के प्रति जागरूक करने हेतु स्वीप गतिविधि के तहत कार्य योजना के रणनीति पर चर्चा कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में की गई ।

इस अवसर पर सभी महाविद्यालय के प्राचार्यों को संबोधित करते हुये डीडीसी ने कहा कि जिलें के दोनों विधान सभा में 16 हजार नये वोटर बनाये गये है। जो अधिकांशतः छात्र/छात्राएं है। ऐसे में इनकों मतदान करने के प्रति जागरूक करने की जबावदेही हमलोगों की है। इसमें आपके सहयोग की अपेक्षा है। नए मतदाता के द्वारा वोटर हेल्पलाईन के माध्यम से मतदान संबंधी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

एक नागरिक के रूप में अपने मताधिकार का सदुप्रयोग भी करना हम सभी की नैतिक जिम्मेवारी है।भाषण ,पेंटिंग प्रतियोगिता के अतिरिक्त डम्मी मतदान केंद्र आदि के माध्यम से मतदान संबंधी चर्चा का आयोजन कॉलेज कैंपस में कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही वोटर कार्ड के वैकल्पिक दस्तावेज के तौर पर प्रयोग में आने वाले आईकार्ड आदि की भी जानकारी सभी युवा मतदाताओं को देने की बात की गई।

नये वोटरों को वोट देने में गर्व की अनुभूति हो इसके लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत आगामी लोकसभा चुनाव के निमित निर्धारित कार्यक्रम अपने-अपने महाविद्यालयों में कराने का अनुरोध किया गया। विदित हो कि आगामी लोकसभा आम चुनाव हेतु निमित स्वीप कार्यक्रम के तहत युवा निर्वाचकों के लिए “मेरा पहला वोट देश का नाम” कार्यक्रम विद्यालय/महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया जाना है।

उक्त बैठक में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी-सह-प्रभारी पदाधिकारी स्वीप कोषांग, डीपीआरओ , समाजिक सुरक्षा कोषांग-सह-बाल संरक्षण इकाई, सभी बीडीओ, विद्यालय/महाविद्यालय के प्राचार्य के साथ-साथ आदि उपस्थित थें।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती