शेखपुरा न्यूज़

Kusumbha village: जेसीबी से दबंगों ने स्कूल तक पहुंचने के आम रास्ते को खोदा,विरोध करने पर मुखिया को दी धमकी, ग्रामीणों के साथ शिकायत करने मुखिया पहुंचे कलेक्ट्रेट

शेखपुरा । जिले के एक गांव में एक व्यक्ति ने जेसीबी से रास्ते को खोदकर विद्यालय आने-जाने के आम रास्ते को अवरुद्ध कर दिया है। यह मामला शेखपुरा प्रखंड के कुसुंभा गांव का है। हद तो तब हो गई,जब विद्यालय का रास्ता अवरुद्ध करने का विरोध यहां के मुखिया ने किया। तब दबंग लोग मुखिया से भी भीड़ गए और मामले में हस्ताक्षेप करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी तक दे डाली।

Kusumbha village: जेसीबी से दबंगों ने स्कूल तक पहुंचने के आम रास्ते को खोदा,विरोध करने पर मुखिया को दी धमकी, ग्रामीणों के साथ शिकायत करने मुखिया पहुंचे कलेक्ट्रेट
जेसीबी से सड़क की खुदाई करते गांव के दबंग लोग

दबंग की करतूत के खिलाफ मुखिया संजय कुमार ने कुसुंभा ओपी तथा जिला के एसपी को आवेदन देकर विद्यालय के अवरुद्ध किए मार्ग को खुलवाने की गुहार लगाई है। इधर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने भी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र देकर इस स्थिति से अवगत कराया है तथा रास्ता अवरुद्ध रहने से विद्यार्थियों को हो रही परेशानी दूर करने की मांग की है। मुखिया ने बताया 25 दिसंबर को ही गांव के दबंग ने 60 वर्ष से विद्यालय के आम रास्ते को अपनी निजी भूमि बताकर जेसीबी से खुदबा दिया। विद्यालय के इस मार्ग पर काफी पहले जवाहर रोजगार योजना से ईंट की खड़ंजीकरण तथा कुछ वर्ष पहले इसपर पीसीसी ढलाई भी कराई गई है।

इसी मामले को लेकर गुरुवार को कई ग्रामीण भी शेखपुरा आकर डीएम को आवेदन देने का प्रयास किया,मगर डीएम के बाहर रहने की वजह से आवेदन कार्यालय में जमा करा दिया। ग्रामीणों ने बताया दबंग से जेसीबी से विद्यालय के रास्ते को कमर तक खुदाई करा दिया है। यहां एक ही परिसर में मध्य,माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है। रास्ता को खोद देने से विद्यार्थियों को आने-जाने में कठिनाई हो रही है। विद्यार्थी फसल लगे खेत में घुसकर विद्यालय आते-जाते हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया उन्हें अभी तक इस मामले की शिकायत नहीं मिली है। अधिकारी को भेजकर वस्तु स्थिति की जानकारी ली जाएगी और उचित कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती