शेखपुरा न्यूज़

निर्वाचक सूची प्रेक्षक-सह-आयुक्त मुंगेर प्रमंडल, मुंगेर की अध्यक्षता में निर्वाचक सूची से संबंधित बैठक संपन्न

शेखपुरा। शनिवार को संजय सिंह, निर्वाचक सूची प्रेक्षक-सह-आयुक्त मुंगेर प्रमंडल, मुंगेर की अध्यक्षता में निर्वाचक सूची से संबंधित बैठक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में आयोजित की गई। सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शनी द्वारा आयुक्त को पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में 530 मतदान केन्द्रों पर मतदान स्तरीय पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है।

निर्वाचक सूची प्रेक्षक-सह-आयुक्त मुंगेर प्रमंडल, मुंगेर की अध्यक्षता में निर्वाचक सूची से संबंधित बैठक में संपन्न
निर्वाचक सूची से संबंधित बैठक संपन्न

हमलोग ज्यादा से ज्यादा नये मतदाताओं को जोड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है। इस हेतु जिला के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में विशेष वाहन के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। हमलोग विशेषकर 18-19 आयुवर्ग के वोटरों को जोड़ने के लिए घर घर अभियान भी चला रहे है। हमारे लिए लक्षित निर्वाचक जनसंख्या अनुपात 0.61 की तुलना में प्रारूप प्रकाशन की तिथि 27.10.2023 को 0.58 है। हमें विश्वास है कि इस कमी को जल्द ही हमलोग नये वोटरों को जोड़कर पूरा करेंगे। आयुक्त द्वारा जिले में नये मतदाताओं को जोड़ने के प्रयास की सराहना की गई उन्होंने अपने संबोधन में लक्षित निर्वाचक जनसंख्या अनुपात में आई कमी को दूर करने हेतु राजनीति दलों के प्रतिनिधियों से सहयोग करने का आग्रह किया। अभीतक राजनीतिक दलों के द्वारा बुथ लेवल एजेंट नियुक्त नहीं किया गया है। हमलोग अपने स्तर से बीएलओ की नियुक्ति कर चुकें है।

आप भी अपने स्तर से बुथ लेवल पर अपने प्रतिनिधि की प्रतिनियुक्ति करें। उन्होंने नये वोटरों को जोड़ने की आवश्यकता पर बल देते हुये कहा कि नये मतदाताओं में उत्साह भी अधिक होता है। वे औरों की अपेक्षा अपने अधिकारों के प्रति सजग भी होते है। उन्होंने जिले के महाविद्यालयों में इसके लिए छात्र छात्राओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाने का निदेश दिया तथा वहॉ के शिक्षकों के माध्यम से वोट के प्रति जागरूक करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि जिले का लिंगानुपात 930 जबकि वोटर लिंगानुपात 916 है इसके लिए उन्होने महिला वोटरों को भी ज्यादा से ज्यादा जोड़ने तथा दोनों अनुपात के अंतर को कम करने का प्रयास करने को कहा गया।

राजनीतिक दलों का पर्याप्त सहयोग मिला तो जिला की स्थिति अब्बल होगी। उन्होंने प्रचार माध्यमों यथा नुक्कड़ नाटक, फलैक्स, सोशल मीडिया आदि के द्वारा लोगों को जागरूक करने का निदेश भी दिया। इसके पूर्व आयुक्त द्वारा चेवाड़ा के उच्च विद्यालय में स्थित बूथ पर जाकर बीएलओ द्वारा किये जा रहें कार्यों की स्थलीय निरीक्षण भी किया गया तथा उनकी सराहना भी की। शेखपुरा आने के क्रम में उनके द्वारा वसंत प्राथमिक विद्यालय स्थित बुथ का भी निरीक्षण किया गया। साथ ही सभी बीएलओ को घर-घर जाकर छुटे हुये महिलाओं पुरूषों एवं नये मतदाताओं को वोटर लिस्ट में शामिल करने का निदेश दिया। बैठक में डीडीसी सहित अन्य मौजूद थे।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती