शेखपुरा न्यूज़

South Bihar Power Distribution Corporation Limited: बिजली विभाग आज से 16 फरवरी तक लगाएगी पंचायत स्तर पर कैंप

शेखपुरा। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कारपोरेशन लिमिटेड में अधिक से अधिक लोगों को बिजली उपलब्ध कराने के लिए पंचायत स्तर पर कैंप लगाने का निर्णय लिया है। यह शिविर शुक्रवार 2 फरवरी से 16 फरवरी तक लगाया जाएगा। इस संबंध में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल शेखपुरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार शेखपुरा ग्रामीण क्षेत्रों में पहला शिविर 02 फरवरी को गवय पंचायत में लगाया जाएगा I

South Bihar Power Distribution Corporation Limited: बिजली विभाग आज से 16 फरवरी तक लगाएगी पंचायत स्तर पर कैंप
16 फरवरी तक लगाएगी पंचायत स्तर पर कैंप
Advertisement

उसके अगले दिन 3 फरवरी को औधे 5 फरवरी को पैन, 6 को लोदीपुर सात को कोसरा 8 को कोसरा 9 को कारे 10 हथियावां 12 में मेहुस 13 कटारी शहरी क्षेत्र में 2 फरवरी को पचना 3 फरवरी को महसार पांच को कैथवा 06 फरवरी को गगरी में कैंप लगाया जाएगा। इसी प्रकार बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के तेउस गांव में दो फ़रवरी को जगदीशपुर में तीन पाक में पांच मालदह में छ केवटी में 06 पिंजरी में सात सर्वा में दो सामस खुर्द में 02 सामस बुजुर्ग में 03 शेखोपुरसराय के ओनामा मे 02 निमी में 08 पांची में 9 मोहम्मदपुर में 10 में चारूआवा में 12 और बेलाब 13 फरवरी को कैंप लगाया जाएगा

अरियरी प्रखंड के सनैया में दो एफनी में तीन हजरतपुर माडरो में 05 हुसैनाबाद में 06 विमान में आठ कसार में 9 चोरबर में 10 वरुणा में 12 चोढ़दरगाह में 13 फरवरी को वहीं चेवडा के चकंदरा में 02 एकरामा में तीन चेवाड में पांच लोहान में छः छठियारा में सात सियानी में आठ और लहना में 09 फरवरी को उसी प्रकार घटकुसुंभा प्रखंड के माफो में 2 को पानापुर में तीन डीह कुसुंभा में पांच भादौसी में छः और गगौर सात फ़रवरी को कैंप लगाया जाएगा।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती