शेखपुरा न्यूज़

Ariyari Block: बिजली के शॉट सर्किट से लगी आग से 30 बीघे भूमि में लगी गेहूं की फसल जलकर राख

अरियरी। तेज पछुआ हवा के बीच अरियरी प्रखंड अंतर्गत डीहा गांव स्थित बघार में 11 हजार वोल्ट क्षमता के विधुत लाइन में शॉट सर्किट होने से अचानक लगी आग से 30 बीघा भूमि में लगी तैयार और पकी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इस आगलगी की घटना में दर्जन भर किसानों को 6 लाख रुपए से अधिक का नुकसान पहुंचा है।

Ariyari Block: बिजली के शॉट सर्किट से लगी आग से 30 बीघे भूमि में लगी गेहूं की फसल जलकर राख
30 बीघे भूमि में लगी गेहूं की फसल जलकर राख

घटना खेत की ओर से गुजरे हाई टेंशन विधुत लाइन के तार की स्थिति लुंज पुंज होने के कारण हवा के झोंको में आपस में टकराने के दौरान निकली चिंगारी के कारण घटी। इस घटना में गांव के किसानों में गुड्डू महतो ,बबलू सिंह भोली महतो ,कार्यानंद सिंह,हरख सिंह ,लक्ष्मी महतो सहित अन्य सहित अन्य की फसलें जलकर बर्बाद हो गई। यह घटना गांव के दक्षिण – पूरब दिशा में अवस्थित धजवा तर और पार अहरी खंधा में घटी। आग लगने के बाद खेतों से निकल रहे धुआं को देखकर ग्रामीणों को खेत में आग लगने का आभास हुआ। तब गांव वाले घटनास्थल की ओर दौड़े। तब तक आग की लपटे आसपास के सभी खेतों को अपने आगोश में ले लिया था।

इस घटना की सूचना फौरन अग्निशमन केंद्र को दिया गया। सूचना मिलते ही दमकल दस्ता घटनास्थल पर पहुंचने के पहले ग्रामीण लोग बिजली मोटर और पंपिंग सेट चलाकर आग बुझाने में जुट गये। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बाद में दमकल दस्ता घटनास्थल पर पहुंचकर अगल बगल के खेतों में आग लगने से बचा लिया। इस बाबत अरियरी थाना अध्यक्ष सुनील कुमार राजवंशी ने बताया कि घटना के संबंध में लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर पीड़ित किसानों के पूरे परिवार वालों के बीच मायूसी छा गई है। पीड़ित किसानों ने सरकार और प्रशासन से उचित सरकारी सहायता की मांग की है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती