शेखपुरा न्यूज़

Shekhopur Sarai Thana: घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात और 15000 रुपए की नकदी की चोरी के मामले का उद्भेदन, 3 चोर गिरफ्तार

शेखपुरा। जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत चमरबीघा गांव में 31 दिसंबर की रात बंद घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात सहित नकदी की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया । उक्त मामले का पुलिस सफलतापूर्वक उद्भेदन कर ली है। इस मामले में पीड़ित ग्रामीण जातो तांती के द्वारा थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी। इस मामले का थाना अध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार के द्वारा इसमें अनुसंधान किया गया तो गांव के तीन युवकों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया।

Shekhopur Sarai Thana: घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात और 15000 रुपए की नकदी की चोरी के मामले का उद्भेदन, 3 चोर गिरफ्तार
फोटो – 1 गिरफ्तार तीनो चोर

चोरी के सभी जेवरात और नकदी से खरीदे गए 2 मोबाइल बरामद

चोरी गए सभी सोने और चांदी के जेवर को बरामद कर लिया गया और चोरी के 15 हजार रुपयों से खरीदे गए 2 मोबाइल को भी बरामद किया गया। बरबीघा के विभिन्न जेवर दुकानों में जेवर की बिक्री की गई थी। इसकी जानकारी एसपी कार्तिकेय शर्मा ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि चोरी की सूचना दर्ज करने के बाद पुलिस के द्वारा अनुसंधान किया गया। जिसमें गांव के ही तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें भूषण मिस्त्री के पुत्र दीपक कुमार,बाल्मिकी तांती के पुत्र प्रेमचंद कुमार और इंद्रदेव विश्वकर्मा के पुत्र गोलू कुमार का नाम शामिल है।

जातो तांती के घर से सोने चांदी के आभूषण की चोरी की गई थी और ₹15000 नगद भी चुरा लिया गया था। वह काम करने के लिए बाहर गए थे । घटना की जानकारी 1 जनवरी को लगी। थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि युवकों ने नया साल का जश्न मनाने और नया मोबाइल खरीदने के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों के यहां से चोरी के सोने का एक चेन, बेसर, कर्णफूल , चांदी के बने 4 चेन,4 बाला,3 पायल और 3 लरछा को बरामद कर ली है। गिरफ्तार तीनो युवकों को पुलिस जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस प्रकार स्थानीय पुलिस घटना के एक सप्ताह के अंदर मामले का सफलता पूर्वक उद्भेदन करने में सफल हुई।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती