शेखपुरा न्यूज़

District Agricultural Science Center : 10 दिवसीय सब्जी और फूलों के उत्पादन का प्रशिक्षण सम्पन्न

शेखपुरा। जिला कृषि विज्ञान केंद्र में 10 दिनों तक सब्जी और फूलों के उत्पादन का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के समापन के बाद किसानों को प्रमाण पत्र दिया गया। इसके पूर्व सभी किसानों का मूल्यांकन भी किया गया ।इस प्रशिक्षण सत्र में नालंदा स्थित उद्यान महाविद्यालय के छात्रों ने भी अपनी जानकारी किसानों के साथ साझा की। इस प्रशिक्षण में जिले के 22 किसानों ने भाग लिया।

प्रशिक्षण का दायित्व जिला कृषि विज्ञान केंद्र के उद्यान वैज्ञानिक डा नवीन कुमार के हाथों में थी । इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के कई वरीय वैज्ञानिक भी अपने महत्वपूर्ण जानकारी से किसानों को लाभान्वित किया। इस संबंध में प्राप्त जानकारी बताया गया कि किसानों को सब्जी और फूलों के उत्पादन के सभी पहलुओं की जानकारी दी गई। खासकर सब्जी और फूलों के उत्पादन में पौधों के कलम बनाने की विधि की जानकारी दी गई।

किसानों को जिले में संचालित कई कृषि उद्यानों का भ्रमण करवा कर प्रायोगिक जानकारी देने का प्रयास भी किया गया ।सभी किसानों को अधिक से अधिक सब्जी उत्पादन कर अपनी आर्थिक तरक्की के गुर सिखाए गए। इस संबंध में सब्जी और फूलों के बाजार के बारे में भी जानकारी दी गई ।जहां किसानों के उपज की अच्छी कीमत प्राप्त हो सकेगी सब्जी उत्पादन को लेकर प्राप्त इस प्रशिक्षण को किसानों ने लाभदायक बताया।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती