शेखपुरा न्यूज़

Sheikhpura : जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित, सफल स्कूली बच्चे पुरस्कृत, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस धूमधाम से मना

शेखपुरा। जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट शेखपुरा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर बुधवार को समग्र शिक्षा के अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी 2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के प्राचार्य डॉक्टर सुशांत सौरभ ने दीप प्रज्वलित कर किया। स्वागत गीत संस्थान के गुड़िया कुमारी एवं स्मृति कुमारी ने प्रस्तुत किया ।संयोजिका डॉक्टर रीना कुमारी ने कार्यक्रम के बारे में कहा बच्चों में वैज्ञानिकता की अपार संभावना है ।

उसे प्रोत्साहित करने की जरूरत है संस्थान के प्राचार्य डॉक्टर सुशांत सौरव ने शिक्षकों को बच्चों के साथ मिलकर विज्ञान के लिए काम करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस वर्ष विज्ञान दिवस पर जो मुख्य थीम था। विकसित भारत के लिए भारतीय स्वदेशी प्रौद्योगिकी आज ही के दिन सीवी रमन ने रमन इफेक्ट के बारे में बताया था। इस अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी के निर्णायक मंडल में डायट शेखपुरा के वरीय व्याख्याता डॉ नितिन कुमार एवं चंद्र मोहन प्रसाद ने बच्चों के विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों के बारे में बताया।

कार्यक्रम का संचालन समीर कुमार ने निभाया। विज्ञान प्रदर्शनी में पहली से पांचवी कक्षा तक में अभ्यास मध्य विद्यालय के रोहित कुमार नीरज कुमार और रमेश कुमार प्रथम उत्क्रमित मध्य विद्यालय कामासी के अभिराज कुमार और रोबिन कुमार द्वितीय मध्य विद्यालय गिरहिंडा के लक्ष्मी कुमारी काली कुमारी तानिया कुमारी तृतीय इसी प्रकार छठा से आठवीं कक्षा के हुसैनाबाद के हर्ष राज सईदुल होदा नीलम कुमारी सबिया खातून प्रथम जमालपुर के अनोखी कुमारी आरती कुमारी द्वितीय राम रायपुर के सरस्वती कुमारी सीता कुमारी पल्लवी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हे जिला शिक्षा पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह के द्वारा समारोह पूर्वक पुरस्कृत किया गया।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती