शेखपुरा न्यूज़

Lok Sabha Elections: जदयू उपाध्यक्ष और विधायक समर्थकों कर बीच हिंसक झड़प , तोड़फोड़ ,रोड़ेबाजी दोनो पक्ष के 4 लोग घायल ,दोनो पक्ष ने दर्ज कराई प्राथमिकी

शेखपुरा। बीती रात्रि जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत हथियावा गांव में लोक सभा चुनाव का मतदान खत्म होने के बाद हथियावां पंचायत के जदयू के जिला उपाध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि समर्थक और जदयू के एमएलए सुदर्शन कुमार के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट की घटना के साथ साथ तोड़फोड़ और रोड़ेबाजी की भी घटना घटी। इस घटना में दोनो पक्ष के 4 लोग घायल हो गए।

Lok Sabha Elections: जदयू उपाध्यक्ष और विधायक समर्थकों कर बीच हिंसक झड़प , तोड़फोड़ ,रोड़ेबाजी दोनो पक्ष के 4 लोग घायल ,दोनो पक्ष ने दर्ज कराई प्राथमिकी
जदयू उपाध्यक्ष और विधायक समर्थकों कर बीच हिंसक झड़प

घायलों में नवादा लोक सभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी गुंजन सिंह के मतदान अभिकर्ता विनोद सिंह भी शामिल है।घटना के बाद घायलों को इलाज हेतु स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां घायलों की पहचान मुखिया प्रतिनिधि सह जदयू के जिला उपाध्यक्ष साकेत कुमार के पिता पारसनाथ सिंह और भाई विकास कुमार तथा दूसरे पक्ष से विनोद सिंह तथा आनंदी प्रसाद सिंह शामिल है।

घायलों में 3 की हालत नाजुक बताई गई है। घटना की शुरुआत निर्दलीय प्रत्याशी के मतदान अभिकर्ता के शाम में बूथ से बाहर निकलते ही हमला बोलकर मारपीट किए जाने के बाद तूल पकड़ा। उधर साकेत कुमार ने बताया कि उनके घर पर दो दर्जन लोग ने धावा बोल दिया और घर में रखी गाड़ी एक्सयूवी और दरवाजे इत्यादि को ईट पत्थर तथा लाठी डंडों से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया । उनके पिता और भाई के ऊपर तेज धारवाले फलसा से वार कर घायल कर दिया गया। घटना के बाद गांव में दोनो पक्ष के बीच तनाव व्याप्त है।

बता दें कि कुछ दिन पहले बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के रोड शो के दौरान विधायक समर्थकों ने उप मुख्यमंत्री को साकेत कुमार के घर पर जाने से एतराज जताते हुए उप मुख्यमंत्री के साथ कहासुनी किया था। तब से दोनो पक्ष में तनाव की स्थिति बनी थी।घटना के संबंध में एक पक्ष से घायल विकास कुमार पिता पारसनाथ सिंह द्वारा हथियावा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमे गांव के धीरज कुमार,सूरज कुमार तथा पंकज कुमार उर्फ गोलू के अलावा 20 से 25 अज्ञात को अभियुक्त बनाया है।

जबकि दूसरी ओर से घायल आनंदी प्रसाद सिंह द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में जदयू के जिला उपाध्यक्ष साकेत कुमार ,विपुल कुमार तथा दामोदर कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। घटना के बाद शनिवार को एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस हथियावा गांव पहुंचकर मामले की छानबीन की।साथ ही ग्रामीणों को आपस में प्रेम भाईचारा बनाए रखने की अपील की।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती