शेखपुरा न्यूज़

Sheikhpura news: हनुमान जयंती के अवसर पर रामनवमी का भव्य और विशाल शोभा यात्रा निकाली

शेखपुरा। हर साल की भांति मंगलवार को हनुमान जयंती के अवसर पर रामनवमी का भव्य और विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा सह जुलूस में चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के बावजूद हजारों की संख्या में लोगो ने भाग लिया।

Sheikhpura news: हनुमान जयंती के अवसर पर रामनवमी का भव्य और विशाल शोभा यात्रा निकाली
जुलूस में हजारों की भीड़ उमड़ी

शहर के त्रिमुहानी स्थित हनुमान मंदिर के निकट से हजारों लोग हाथी ,घोड़े ,रथ ,ढोल बाजे और नगाड़े के साथ नाचते गाते और जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। अपने हाथो में ढाल,तलवार ,और भगवा ध्वज लेकर भगवा वस्त्र में पुरुष और नारी शामिल नजर आए। शहर के चांदनी चौक ,कटरा चौक, बिचली गली के माहुरी टोला ,लालबाग , चकदीवान,कमिश्नरी बाजार, बुधौली बाजार होते शोभा यात्रा में शामिल लोग शहर के गिरिहिंडा चौक पहुंचे। जहां शोभा यात्रा पहुंचकर समाप्त हुआ। शोभा यात्रा में राम सीता ,लक्ष्मण और हनुमान, झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की आकर्षक झांकी भी निकाली गई थी। शोभायात्रा में छोटे छोटे बच्चे और बच्चियों भी भगवा वेशभूषा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

शोभायात्रा में शामिल लोगो के ऊपर जगह जगह फूलों की वर्षा भी लोगो ने की। शोभा यात्रा का नेतृत्व रामनवमी शोभायात्रा समिति के संरक्षक मनोहर कुमार सोनी ने की। इस शोभा यात्रा में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विपिन मंडल सहित भाजपा ,बजरंग दल,विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस सहित कई हिंदू संगठनों के लोग शामिल थे। इस भव्य और विशाल शोभा यात्रा के दौरान पूरे शहर में विधि व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सोमवार को ही डीएम जे प्रियदर्शनी और एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप में एक बैठक कर एक दर्जन मजिस्ट्रेटों के नेतृत्व में जगह – जगह भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की थी। जबकि शोभा यात्रा के साथ आगे और पीछे भी बड़ी संख्या में पुलिस बल साथ चल रहे थे।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती