शेखपुरा न्यूज़

Sheikhpura – Electricity Connection : बिजली कनेक्शन देने में नाजायज वसूली की शिकायत, अभियंताओं ने लिया संज्ञान

शेखपुरा। उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति कनेक्शन दिए जाने के मामले में ठेकेदारों द्वारा नाजायज वसूली का मामला सामने आया है। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन और स्मार्ट मीटर लगाने के लिए कुछ निजी भेंडरो को लगाया गया है।

उपभोक्ताओं की शिकायत पर बिजली कंपनी के स्थानीय अभियंताओं ने संज्ञान लिया है ।अभियंताओं ने इस मामले में वसूली करने वाले ठेकेदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए उन्हें काली सूची में डालने का धमकी दी है ।साथ ही उपभोक्ताओं को इस प्रकार के किसी को भी नाजायज राशि दिए जाने से मना किया है।

यह संबंध में जानकारी देते हुए कनीय अभियंता नेसार अहमद ने बताया कि साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा जिले के शेखूपुरसराय क्षेत्र में मिश्रीलाल कंपनी द्वारा लोगों के घरों तक बिजली का तार बिछाने और जीनस कंपनी को स्मार्ट मीटर लगाने के लिए अधिकृत किया है।

इन कंपनी के ठेकेदारों और मजदूरों द्वारा कई उपभोक्ताओं ने नाजायज राशि वसूल करने की शिकायत की थी। उन्होंने इस संबंध में सभी उपभोक्ताओं को इन्हें एक भी रुपया नहीं देने की सलाह दी है। नाजायज रुपया की मांग पर वह कंपनी के कार्यालय में जाकर शिकायत करने की भी सलाह दी गई है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती