शेखपुरा न्यूज़

राष्ट्रीय लोक अदालत में 454 मामलों का निपटारा, बैंकों ने समझौता के तहत 1.63 करोड़ रुपए की वसूली की, DJ ने दीप जलाकर किया उद्घाटन

शेखपुरा। सिविल कोर्ट परिसर में शनिवार को आयोजित इस साल के पहले राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 454 मामलों का निपटारा किया गया ।राष्ट्रीय लोक अदालत में एक करोड़ 63 लाख रुपए का समझौता करते हुए बैंकों ने 65 लाख रुपए की मौके पर वसूली भी की। इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सितेश कुमार ने बताया कि 454 मामले में सर्वाधिक 352 मामले विभिन्न बैंकों से संबंधित हैं। इसके अलावा न्यायालय में लंबित 100 मामले नीलाम वाद के 32 मामले टेलीफोन बिल के 09 ट्रैफिक के 60 और पंचायत से आए एक मामले का आपसी समझौते के आधार पर निपटारा किया गया।

इसके पूर्व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष जिला जज पवन कुमार पांडे ने राष्ट्रीय लोक अदालत का विधिवत दीप जलाकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, महासचिव विपिन कुमार और परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश गुंजन कुमार पांडे, एसपी बलराम कुमार चौधरी सहित बड़ी संख्या में न्यायिक पदाधिकारी और अधिवक्ता उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिला जज ने राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए गठित पीठ के न्यायिक दंडाधिकारियों और बैंक के कर्मचारियों के साथ-साथ जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों को लोक अदालत में आए लोगों को कानूनी दाव पेंच में नहीं उलझाने की सलाह दी।

उन्होंने बताया कि लोक अदालत आपसी सहमति के आधार पर मामलों के निपटारा करने का मंच है। इस माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को न्याय प्रदान कर उनके बीच विवाद समाप्त करते हुए सौहार्द बनाए रखने पर भी ध्यान दिए जाने की जरूरत है।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती