Barbigha newsशेखपुरा न्यूज़

Barbigha/Vabhnima village : डेयरी के दूध केंद्र पर दूध मापी करवाने गए 2 युवकों को बदमाशों दौड़ा – दौड़ा कर पीटा

बरबीघा ।प्रखंड अंतर्गत केवटी ओपी क्षेत्र के वभनीमा गांव अवस्थित सुधा डेयरी के दूध संग्रहण केन्द्र पर दूध मापी करवा कर बीती रात्रि घर वापस लौट रहे दो युवकों को बदमाशों ने खदेड़कर लाठी डंडों से पिटाई कर बुरी तरह घायल कर दिया। घटना के दौरान युवकों को अधमरा कर सड़क पर फेंक दिया।

इसकी सूचना मिलने के बाद केवटी ओपी अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंचकर दोनो घायलों को सड़क से बेहोशी की हालत में उठाकर इलाज हेतु रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया।

जहां घायलों की पहचान पोलहर गांव निवासी छोटन यादव के पुत्र योगेंद्र कुमार तथा केवटी गांव निवासी रूपक वशिष्ट के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गई है। घायलों में बदमाशों ने योगेंद्र कुमार के हाथों को बुरी तरह तोड़ डाला है। इस बाबत ओपी अध्यक्ष ने बताया कि घटना के संबंध में घायल की शिकायत पर एक प्राथमिकी स्थानीय बरबीघा थाना में दर्ज कराई गई है।

जिसमे निकटवर्ती नालंदा जिला अंतर्गत सरमेरा थाना क्षेत्र के तोड़ा पर गांव के गोपाल कुमार, शशिराज तथा अंकित कुमार के अलावा अन्य अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है। ओपी अध्यक्ष ने बताया कि दूध संग्रहण केन्द्र पर पहले दूध जमा करने के विवाद को लेकर घटना घटी है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नही है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती