शेखपुरा न्यूज़

Taekwondo competition: 37वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे शेखपुरा जिला के खिलाड़ियों ने बिहार टीम को 2 पदक दिलाया

शेखपुरा। छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित बलबीर जुनेजा इंडोर स्टेडियम बुधापारा मे ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित 4 दिवसीय 37वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शेखपुरा जिले के दो खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन के बदौलत बिहार टीम के लिए 2 पदक झटकने में सफलता अर्जित की। यह नेशनल चैंपियन शिप गत 02 फरवरी से शुरू हुआ है। जो 04 फरवरी रविवार तक चलेगा।

पदक हासिल करने वाले दोनो खिलाड़ी टीम कोच के साथ

खेलप्रेमियों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए दी बधाई

इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश भर के खिलाडी सब-जूनियर वर्ग में बालक और बालिका हिस्सा ले रहे हैं। शेखपुरा जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह अंतर्राष्ट्रीय कोच विश्वाजीत कुमार ने बताया कि बिहार की ओर से शेखपुरा के पहले ही दिन खेलते हुए बिहार को मेंडल देने मे खिलाड़ी सफल रहे । बालिका वर्ग मे अंडर-20 किग्रा. भार में करिश्मा कुमारी ने रजत पदक जीता और बालक वर्ग मे अंडर-50 किग्रा में रोहित मालाकार ने कांस्य पदक जीत कऱ बिहार राज्य के साथ – साथ शेखपुरा जिला का नाम रोशन किए है ।

मुख्य कोच कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। अभी और खिलाड़ियों का फाइट चल ही रहा है। उम्मीद है कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार की देर शाम तक शेखपुरा जिला के होनहार खिलाड़ी बिहार को मेडल देने में सफल रहेंगे। इन सभी खिलाड़ियों का चयन,राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया था l

कुमार ने बताया कि पहले दिन की प्रतियोगिता में बिहार को दो पदक मिला। जो दोनों ही शेखपुरा ताइक्वांडो संघ के खिलाड़ियों ने राज्य टीम को दिलाया है। जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह अंतर्राष्ट्रीय कोच विश्वजीत कुमार, अध्यक्ष एडवोकेट मनीषा कुमारी, कोषाध्यक्ष रमाशंकर कुमार , जिला ताइक्वांडो प्रशिक्षक अमर कुमार, कुंदन कुमार, सीनियर खिलाड़ी मे खुशबू कुमारी,किरण कुमारी, निखिल , हर्ष उज्ज्वल, आशीष कुमार सहित शेखपुरा ताइक्वांडो संघ और खेलप्रेमियों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए दोनो खिलाड़ियों को बधाई दी है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती