शेखपुरा न्यूज़

Communist Party of India :देश की गद्दी पर बैठी भाजपा सरकार में दलितों, महिलाओं, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों पर तानाशाही बढ़ी है: CPI

शेखपुरा। गुरुवार को सीपीआई के 98 वीं स्थापना दिवस समारोह चेवाड़ा प्रखंड के आजाद मैदान के निकट सार्वजनिक समुदाय भवन में जयराम मांझी के अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सबसे पहले पार्टी ध्वज फहराया गया। स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए सीपीआई के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह जिला सचिव प्रभात कुमार पाण्डेय ने कहा कि भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की स्थापना 26 दिसम्बर 1925 को हुआ।

Communist Party of India :देश की गद्दी पर बैठी भाजपा सरकार में दलितों, महिलाओं, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों पर तानाशाही बढ़ी है: CPI
98 वीं पार्टी स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी का देश की आजादी में संघर्ष और बलिदान देने का इतिहास रहा है ।भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने स्थापना के बाद लगातार देश के हित एवं किसान मजदूरों के हित के लिए संघर्ष किया है। उन्होंने कहा कि 1929 में देश के अंदर और खासकर बिहार में किसानों के परेशानियों को देखते हुए स्वामी सहजानंद सरस्वती और पंडित कार्यानंद शर्मा के नेतृत्व में किसान सभा का गठन हुआ।

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी 1939 में बिहार के मुंगेर के पूरब सराय में पंडित कार्यानंद शर्मा के नेतृत्व में गठन हुआ। देश की गद्दी पर बैठी भाजपा सरकार में दलितों, महिलाओं, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों पर तानाशाही बढ़ी है। लोकतंत्र और संविधान के हिफाजत के लिए केन्द्र की भाजपा सरकार को 2024 के लोकसभा चुनाव में हटाना अब ज़रुरी हो गया है। सहायक जिला सचिव धर्मराज कुमार, गुलेशवर यादव एवं छात्र नेता जीशान रिजवी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि शेखपुरा जिला के अंदर सभी प्रखंडों में पार्टी की स्थापना दिवस मनाई जा रही है।

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की बलिदान, शहादत एवं संघर्षों का गौरवशाली इतिहास रहा है। नेताओं ने कहा कि पार्टी सदस्यता का नवीनीकरण एवं नया सदस्यता भर्ती जोर-शोर से किया जा रहा है। 31 दिसम्बर को शेखपुरा के कार्यानंद शर्मा भवन स्टेशन रोड में पार्टी का जिलास्तरीय स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा जिसमें सीपीआई के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर भाग लेंगे। समारोह में रामाशीष मांझी, लक्ष्मण दास, अंजनी कुमारी रघु मांझी, रमाराम, सुगिया देवी समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती