शेखपुरा न्यूज़

Sheikhpura news: जिला कृषि टास्क फोर्स से संबंधित समीक्षात्मक बैठक जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित

शेखपुरा। शनिवार को जिला कृषि टास्क फोर्स से संबंधित समीक्षात्मक बैठक जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित की गई। समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि रब्बी फसल हेतु कुल 4678.94 क्वीं॰ बीज प्राप्त हुआ है । जिसमें कुल 4670.92 क्वीं॰ का वितरण कर दिया गया है। रब्बी फसल 2023 में जिलें में दलहन, तेलहन का शत्-प्रतिशत एवं गेंहू का लगभग 75 प्रतिशत अच्छादन किया गया है।

Sheikhpura news: जिला कृषि टास्क फोर्स से संबंधित समीक्षात्मक बैठक जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित
जिलास्तरीय कृषि टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक सम्पन्न

जिला में सभी जगह जीरोटोलरेंस नीति के तहत विक्री की जा रही है। जिले में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है। यांत्रिकरण 2023-24 में शेखपुरा जिला के लिए कुल प्राप्त 386 स्वच्छ आवेदनों में से लॉटरी के माध्यम से 88 लाभुकों को परमिट निर्गत किया गया है। इनमें से 25 यंत्रों का क्रय लाभुकों द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी भी किसानों के द्वारा आवेदन किया जा रहा है आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर है।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों का एनपीसीएल 95 प्रतिशत एवं ईकेवाईसी 94 प्रतिशत किया जा चुका है। शेष का सत्यापन किया जा रहा है।

जिले के लिए कुल 2247 मिट्टी नमूना जॉच करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसमें 1558 का जॉच पूर्ण कर लिया गया है तथा 1470 स्वायल हेल्थ कार्ड का वितरण किसानों के बीच कर दिया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा पान की खेती करने वाले किसानों के लिए नयी कार्य योजना बनाने का निदेश जिला उद्यान पदाधिकारी को दिया गया। साथ ही आगामी सप्ताह में शेखपुरा प्रखंड के कोसरा पंचायत के खखड़ा गॉव में कृषकों के साथ 01 चौपाल भी आयोजित करने का निदेश दिया गया है। इस अवसर पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थें।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती