शेखपुरा न्यूज़

Power Grid Station Sheikhpura: 132/33 के.वी. के पावर ग्रिड सबस्टेशन में शीतकालीन रख-रखाव एवम पुराने स्विच को बदलने का होगा कार्य

शेखपुरा। जिले में सोमवार को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक कुल 3 घंटे बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी। शेखपुरा शहर के बायपास रोड में स्थित 132/33 के.वी. के पावर ग्रिड सब स्टेशन में शीतकालीन रख-रखाव एवम पुराने स्विच को बदलने का कार्य को लेकर ग्रिड से ही बिजली आपूर्ति को बंद रखी जाएगी। बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी के सहायक कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने बताया की पावर ग्रिड सब स्टेशन में 33 के.वी. के मेन बस में शीतकालीन रख-रखाव का काम किया जाएगा।

Power Grid Station Sheikhpura: 132/33 के.वी. के पावर ग्रिड सबस्टेशन में शीतकालीन रख-रखाव एवम पुराने स्विच को बदलने का होगा कार्य
पावर ग्रिड स्टेशन शेखपुरा

आज दोपहर तक 5 लाख की आबादी क्षेत्र में विधुत आपूर्ति रहेगा ठप्प

इस वजह से 15 जनवरी को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक बिजली आपूर्ति को बंद रखी जाएगी। रख-रखाव का यह कार्य काफी महत्वपूर्ण और आवश्यक है। इसकी वजह से 33 के.वी. शेखपुरा शहरी फीडर के साथ अन्य 33 केवी फीडरों में 33 केवी ओनमा, हथियावां, अरियरी, कटारी , पचना, बरमा तथा 33 के.वी. इंडस्ट्रियल फीडर को पावर सप्लाई नहीं की जाएगी। लोगों को आवश्यक कार्य पहले निबटा लेने की सलाह दी गई है। साथ ही पानी का स्टॉक सुबह में कर लेने की अपील की। ताकि लोगो को बिजली के चलते पानी के संकट का सामना करना न पड़े। मेंटेनेंस का कार्य खत्म होने होने के उपरांत पूर्व की तरह सभी फीडरों की बिजली सप्लाई कर दी जाएगी।विधुत पावर ग्रिड स्टेशन में पुराने स्विच बदलने सहित अन्य मेंटेनेंस कार्य के चलते जिले की लगभग पांच लाख की आबादी को कल दोपहर तक बिजली सेवा के लाभ से वंचित रहेंगे।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती