शेखपुरा न्यूज़

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर महागठबंधन ने किया बैठक,आसन्न लोकसभा चुनाव में महा गठबंधन उम्मीदवार को जीत दिलाने का दावा,12 मार्च को प्रतिरोध मार्च निकालने का निर्णय

शेखपुरा। रविवार को जिले के ससबहना बाजार के एक निजी सभागार में इंडिया महागठबंधन की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता राजद के एससी / एसटी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अवधेश रविदास ने किया। भाकपा माले प्रखंड सचिव कमलेश मानव, माले नेता राजेश कुमार राय, शिवनंदन यादव, प्रवीण सिंह कुशवाहा, मंगल चौहान, राजद नेता गांधी यादव, कृष्णा यादव सहित अरियरी पश्चिमी भाग के दर्जनों गांव के नेता बैठक में भाग लिए। नेताओं ने मोदी सरकार की जमकर निंदा किया और आसन्न चुनाव में जमुई लोकसभा से महागठबंधन को जीत की गारंटी करने की बात कही।

माले नेता कमलेश मानव ने कहा कि भाजपा सरकार के दस वर्षों के कार्यकाल में देश के हर तबके के लोगों की परेशानी बढ़ी है। देश की संपत्तियों को मोदी ने अपने यार अदानी अंबानी के हाथों गिरवी रखकर नवजवानों का रोजगार छीनने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जमुई लोकसभा से इस बार महागठबंधन के उम्मीदवार भारी मतों से जीत कर आयेंगे। उन्होंने बताया कि अरियरी प्रखंड के विभिन्न गांवों में बैठक कर तैयारी शुरू किया जाएगा। जल्द ही प्रखंड के महुली बाजार में अरियरी पूर्वी भाग के गांवों की बैठक भी बुलाई जाएगी।

माले नेता मानव ने बताया कि मोदी के नफरत और पुलिसिया तांडव के खिलाफ 12 मार्च को राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत शेखपुरा जिला मुख्यालय में भाकपा माले का प्रतिरोध मार्च निकाला जाएगा।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती